बदले की भावना से काम कर रहा है नगर निगमःठुकराल

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता) आज आदर्श कालोनी में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह कार्यक्रम नगर निगम द्वारा आयोजित किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे थे। लेकिन इस कार्यक्रम मंे स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल नहीं पहुंचे। इस बावत जब उनसे जानकारी मांगी गयी तो उन्होंने कहा कि यह नगर निगम का कार्यक्रम था और विधायक होने के नाते वह नगर निगम के पदेन सदस्य हैं और उन्हें प्रत्येक कार्यवाही मंे भाग लेने का पूर्ण अधिकार हैं लेकिन नगर निगम बदले की भावना से कार्य कर रहा है। न तो उन्हें आमंत्रित किया गया और ना ही शिलापट पर उनका नाम अंकित कराया गया। जबकि प्रोटोकाल के तहत कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक करता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम शिलापट से उनका नाम हटवा सकता है। लेकिन आम जनमानस के दिल से उनका नाम नहीं मिटा सकता है। उन्होंने कहा कि पूरी लगन और मेहनत के साथ उन्होंने नगर निगम का चुनाव जिताया लेकिन अब मेयर बदल चुके हैं। उन्होंने कहा कि जो जैसा करेगा वैसा ही भरेगा लेकिन नगर निगम के मेयर उनके छोटे भाई के समान है और वह उन्हें आशीर्वाद देते रहेंगे। कुल मिला कर इस कार्यक्रम में विधायक को न बुलाना चर्चा का विषय बना हुआ है कि उन्हें लगातार पार्टी की ओर से उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है।
विधायक ठुकराल को भेजा था निमंत्रणःरामपाल
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आदर्श कालोनी मंे बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम नगर निगम द्वारा रखा गया था। जिसमें स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल नहीं पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि नगर निगम द्वारा उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था। इस बावत जब नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि उन्होंने विधायक राजकुमार ठुकराल के निवास स्थान पर निमंत्रण पत्र भेजा था यही नहीं किच्छा के विधायक राजेश शुुक्ला को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था ऐसे में विधायक ठुकराल द्वारा लगाये गये आरोप निराधार है।
पूर्व मेयर सोनी ने भी लगाया उपेक्षा का आरोप
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। नगर निगम की पूर्व मेयर सोनी कोली ने भी नगर निगम पर अपनी उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उक्त स्थान पर बाबा साहेब की मूर्ति को मेरे कार्यकाल में लगाया गया था। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उत्तफ जगह को कब्जे से मुत्तफ कराकर बाउंड्री वाल व गेट का निर्माण कराया गया था और वहां पर सामुदायिक भवन का भी निर्माण कराया गया था। श्री बाबा साहेब की मूर्ति एवं सभी कार्यों का उनके द्वारा पूर्व में ही उद्घाटन किया जा चुका है। आज जब बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण किया गया तो उन्हें बुलाया तक नहीं गया । उन्होंने कहा कि जब एक बार उक्त कार्यक्रम उनके कार्यकाल में हो चुका है तो अब पुनः उक्त कार्यक्रम को किए जाने की भी आवश्यकता नहीं थी। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में ही भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की उपेक्षा की जा रही है जो सही नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.