विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एनजीओ सहित विभिन्न स्कूलों के एनसीसी कैडेट्स द्वारा नगर मंे जन जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसे जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय एड्स कार्यक्रम डाॅ. हरेन्द्र मलिक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली गांधी पार्क से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार, काशीपुर बाईपास रोड आदि मार्गों से होकर गुजरती हुई गांधी पार्क में समाप्त हुई। वक्ताओं ने कहा कि एड्स जानलेवा बीमारी है जो धीरे-धीरे समूचे विश्व को अपनी जकड़ मंे ले रही है। उन्होंने बताया कि एचआईवी का मुख्य कारण असुरक्षित यौन सम्बन्ध, संक्रमित रक्त चढ़ाना, बिना उबली हुई सुंई का इस्तेमाल करना या एचआईवी संक्रमित मां से उसके बच्चे को हो सकता है। उन्होंने बताया कि एचआईवी एड्स की रोकथाम नियंत्रण और प्रबन्धन के लिए जन समुदाय को जागरूक होना आवश्यक है। रिटेनर एडवोकेट रमेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि अनुच्छेद 39ए के तहत सभी लोगों को न्याय पाने का अधिकार है। साथ ही गरीब परिवार के लोगों को विधिक राय निःशुल्क दी जाती है। कार्यक्रम को पैनल एडवोकेट आरएस रावत, पीलीवी विजय आर्य, बिन्दूवासिनी, जेजे कुमार, दीपा जोशी सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस मौके पर अमोद पाण्डे, शालिनी गुप्ता, गुलनाज मलिक, पिंकी तिवारी, सर्मिष्ठा, अनुराग, महेन्द्र सिंह, राकेश सिंह सहित आदित्य नाथ झा राजकीय इण्टर काॅलेज, सनातन धर्म कन्या इण्टर काॅलेज के एनसीसी कैडेट्स, एबोर्डी ग्राम्य विकास शिक्षा समिति, पर्यावरण जन कल्याण समिति सहित कई स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे।
कार्यक्रम में व्याप्त रही अव्यवस्था
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। विश्व एड्स दिवस पर प्रातः निकाली गई जन जागरूकता रैली कार्यक्रम में कई अव्यवस्थाएं देखने को मिली कार्यक्रम का संचालन कर रहे व्यक्ति ने बताया कि विश्व एड्स दिवस को लेकर पूर्व में नगर के विद्यालयों में चित्रकला, स्लोगन व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिनके विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया जायेगा। उन्हांेने चित्रकला प्रतियोगिता की प्रथम विजेता शाजिया, द्वितीय रितु यादव, तृतीय हिमानी पाल, स्लोगन प्रतियोगिता की प्रथम विजेता सिमरन विश्वास, द्वितीय अस्मिता, तृतीय पूनम कनेरा, भाषण प्रतियोगिता की प्रथम विजेता सपना, द्वितीय मुस्कान व तृतीय सोनी गुप्ता के नामों की घोषणा कर उन्हें पुरूस्कार ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया लेकिन कोई भी विजेता पुरूस्कार ग्रहण करने नहीं पहुंची। बताया जाता है कि इसके लिए विजेताओं को पूर्व में सूचित नहीं किया गया था वहीं कार्यक्रम में मीडिया कर्मी भी सूचना न मिलने से नदारद रहे।