पर्यटन स्थलों को बनाया जायेगा हबःत्रिवेंद्र
भीमताल में लेक कार्निवाल का सीएम ने किया शुभारंभ
भीमताल(उद संवाददाता)। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भीमताल में तीन दिवसीय लेक कार्निवाल का आज से शुभारंभ हो गया है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल सांसद अजय भट्टð और भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने किया। लेक कार्निवाल में दो दर्जन से अधिक स्टाल लगाए गए है, जिसमे महिलाओं द्वारा बनाये गए पहाड़ के उत्पाद, सहित सरकारी विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं है, सिपर्फ जरूरत है इसको बढ़ावा देने और इसके लिए ठोस योजना बनाने की। उन्होंने बताया की सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये कई योजनाएं चला रही है।ं 13 जिलो में 13 पयर्टन के नए स्थानों को चयनित किया गया है, ताकि उनको पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जा सके। साथ ही राज्य के अंदर साहसिक पर्यटन को गति देने के लिए भी सरकार द्वारा नई नीति बनाई गई हैं। रिवर राफ्रिटंग से लेकर पैराग्लाइडिंग के लिए सरकार ने नई नीति बनाई है जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी कापफी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की राज्य के ऐसे पर्यटन स्थलों पर कार्निवाल का आयोजन किया जाता है, जिससे उनका नाम देश विदेश में हो सके और बड़े पैमाने पर देसी विदेशी सैलानी वहां आ सके। उनका कहना है कि कार्निवाल एक शहर तक सीमित नहीं होना चाहिए। इसका पता पूरे देश और विदेश को भी लगना चाहिए।