देश की मजबूती के लिये ग्रामीण क्षेत्रों का विकास जरूरीःगंगवार
जन सेवा का धर्म निभायें जनप्रतिनिधिःआर्य,जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू समेत सभी जिपं सदस्यों ने ली शपथ
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। जिला पंचायत के प्रागंण में सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिये शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार समेत सभी जिला पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात श्रीमति रेनू गंगवार ने जिला पंचायत के उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास सहित अन्य नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य भगीरथी, चंन्द्र शेखर मुंडेला, गीता पाण्डे, अरविन्द कुमार, अमर शंकर यादव, त्रिलोक सिंह, अनीमा, उत्तम आचार्य, वीर सिंह, उदय सिंह, दुर्गेश कुमार, आसना बेगम, नीलम राणा, हरपिन्दर कौर, दीपा देवी, कमला देवी, सुमन सिंह, परमीत कोर, अमिता विश्वास, मोनिका, जंतुल पिफरदौस, अपफरोज जहां, शद्दाम, सतीश कुमार, मीना रानी, अमन दीप कौर, हरदेव सिंह, विपिन कुमार, हरजसपाल सिंह, गंगा देवी, दीपा, अजीत पाल सिंह को शपथ ग्रहण कराई। शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य स्वतंत्र प्रभार मंत्री संतोष गंगवार ने चैथी बार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी संभालने पर गंगवार परिवार को बधाई देते हुये कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों का जो विकास किया है वह कापफी उल्लेखनीय है। श्री गंगवार ने कहा कि इनके प्रयासों से विकास कार्यो के चलते जिला पंचायत उधमसिंहनगर देश में तीसरे पायदान पर आ चुकी है। उनके प्रयासों से जिला पंचायत निरन्तर प्रगति की ओर हैं।ं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से भारत ओर मजबूत हो रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के काबीना मंत्री यशपाल आर्य ने जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार को बधाई देते हुये कहा कि इस परिवार ने एक नया कीर्तिमान बनाया है और चैथी बार जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया है। सभी जनप्रतिनिधि जन सेवा का धर्म निभाये और विकास कार्यो में सहभागिता दे। जिला पंचायत में युवाओं की भागीदारी बढ़ी है। सब साथ मिलकर कार्य करे। अधिकारी और जनप्रतिनिधि तालमेल के साथ विकास करे। इस दौरान सुरेश गंगवार ने काबीना मंत्री का शाल औढ़ाकर सम्मान किया और सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। ंइस मौके पर विधायक हरभजन सिंह चीमा, राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, आदेश चैहान, सौरभ बहुगुणा,जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार,उपेन्द्र चैधरी, हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा, ब्लाक प्रमुख ममता रानी,श्रीमति सुशीला गंगवार,विपिन जल्होत्रा,हरेन्द्र सिंह लाडी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी गंगवार,विनोद कोरंगा, किरन विर्क, विजय भुड्डी, अमित नारंग,विन्नी चुघ, बण्टी खुराना, हरीश आदि मौजूद थें। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन राज बहादुर शर्मा ने किया।
देरी से पहुंचे जिलाधिकारी
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। जिला पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिये आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में आज जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल देरी से पहुंचंे।ं जबकि शपथ ग्रहण में आमंत्रित प्रदेश के काबीना मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधि समय पर पहुंच गये। जिलाधिकारी के समय पर न पहुंचने पर विधायक काना-पफूंसी करते नजर आये। थोड़ी देर से कार्यक्रम में पहुंचंे जिलाधिकारी ने कार्यक्रम देर से शुरू होने की बात कहते हुये अपनी सपफाई दी गई और जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
पाण्डे,राणा और धामी को छोड़ सभी विधायक पहुंचे कार्यक्रम में
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिये आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री और गदरपुर क्षेत्र से विधायक अरविन्द पाण्डे, नानकमत्ता के विधायक डा. प्रेम सिंह राणा और खटीमा क्षेत्र के विधायक पुष्कर सिंह धामी को छोड़ सभी विधायक मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाजपा के तीनों विधायकों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही। जबकि जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चैहान सहित भाजपा के विधायक हरभजन सिंह चीमा, राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, आदेश चैहान, सौरभ बहुगुणा सहित तमाम जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में ंमौजूद थे।