सबके विश्वास एवं सहयोग से होगा क्षेत्र का विकासःममता
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। सम्पूर्ण ब्लाक क्षेत्र का विकास सभी नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सदस्यों के विश्वास एवं सहयोग से कराया जायेगा। यह बात नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ममता रानी जल्होत्रा ने आज ब्लाक सभागार में प्रथम बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि समस्त जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रस्तावों के साथ ही जनसमस्याओं को भी आयोजित होने वाली बैठकों में प्रस्तुत करें। आगामी बैठकों में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे जिनकी मौजूदगी में विकास कार्यों को गति दी जायेगी। साथ ही जनसमस्याओं का भी प्राथमिकता से समाधान होगा। श्रीमती जल्होत्रा ने कहा कि उनका प्रथम उद्देश्य बिना किसी भेदभाव के सम्पूर्ण ब्लाक क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है और इसके लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए वह शासन प्रशासन से भी वार्ता करेंगी और यथासंभव हर समस्या का समाधान कराया जायेगा। उन्होंने नवनिर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह अपने वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों से मार्गदर्शन प्राप्त करें और क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग करें। बैठक के दौरान खण्ड विकास अधिकारी रामलाल राज ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को बैठक के संचालन व इसके नियमों की जानकारी होनी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बैठक में उपस्थित होने से पूर्व जनप्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं व विकास कार्यों की पूर्ण जानकारी सुरक्षित रखनी होगी और उसे व्यवस्थित ठंग से बैठक में प्रस्तुत करना होगा ताकि विकास कार्यों के साथ समस्याओं का भी समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों के लिए छह समितियों का भी आज गठन किया गया है जिसमें पुनः निर्वाचित होकर आये जनप्रतिनिधियों के साथ नये निर्वाचित प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है ताकि इसका लाभ सभी को मिल सके। ब्लाक प्रमुख ने समिति में शामिल सदस्यों की घोषणा करते हुए बताया कि शिक्षा समिति में नीरज सिंह अध्यक्ष को शामिल किया गया जबकि लता पटवाल, राजू, मेघा, आभा सिंह, नेहा व सरोज को सदस्य बनाया गया। जल प्रबंधन समिति में अफरोज चमन अध्यक्ष, परमजीत सिंह, सुषमा देवी, जितेंद्र कुमार गौतम, राखी जोशी,रूबी सिंह व महेश यादव को सदस्य बनाया गया। नियोजन एवं विकास समिति में ममता रानी जल्होत्रा अध्यक्ष, रंजीत कौर, शिव कुमार, गुरबाज सिंह, गीता, सीमा व आसिफ हुसैन को सदस्य, निर्माण समिति में मंदीप कौर अध्यक्ष, दीपा खानवानी, अमृतपाल सिंह, उमा दास, धरमपाल,सुशीला व जीनत को सदस्य, प्रशासनिक समिति में ममता जल्होत्रा अध्यक्ष, पंकज सिंह कोरंगा, नीलम, मिथलेश, सुहेल, अनुज पाठक व राकेश चैधरी को सदस्य, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति में अनुज पाठक अध्यक्ष, रीता सिंह, मैनाज, फड़ीनाथ, सोमपाल, हसीन बी व नरगिस को सदस्य के रूप में शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि विकास कार्य के प्रस्ताव समिति के माध्यम से ही शासन को प्रेषित किये जायेंगे। बैठक में कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख मंदीप कौर, सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा, वीडीओ उमेश जोशी, बीडीसी अनुज पाठक, उमा दास, गीता, मंदीप कौर, परमजीत सिंह, सरोज चैहान, राजू, सीमा, नेहा, आसिफ, मैनाज, राकेश, गुरबाज सिंह, धरमपाल, शिव कुमार, आभा सिंह, जितेंद्र गौतम, पंकज कोरंगा, लता पटवाल, जीनत, मिथलेश, सुषमा, दीपा, नरगिस, राखी जोशी, ग्राम प्रधान निर्मल सिंह, कांवल सिंह, सुनील कुमार, जेबा नाज, अक्शा बी, ज्योति,सर्वजीत कौर, सीमा मलिक, हरीश भट्ट, जसवंत सिंह, मनोज यादच, रंजीत कौर आदि मौजूद थे।