जनपद में लगेंगे 300 सीसी टीवी कैमरेःएसएसपी
सीसी कैमरे लगाने के लिए ढाई करोड़ की धनराशि जारी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदरजीत सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी की ओर से जनपद में सीसी टीवी कैमरे लगाने के लिए ढाई करोड़ की धनराशि जारी कर दी गयी है जिसके चलते प्रत्येक थानावार सूची बनाकर पूरे जनपद में लगभग 300 सीसी टीवी कैमरे लगाये जायेंगे। यह सीसी टीवी कैमरे पूरे जनपद में संवेदनशील स्थानों पर लगाये जायेंगे और प्रत्येक थाने के अलावा इन कैमरों का कंट्रोल रूम पुलिस आफिस में होगा। एसएसपी ने कहा कि जनपद में 22 शराब माफियाओं को चिन्हित कर लिया गया है और इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गयी है। उन्होने कहा कि पूर्व में जितने भी स्मैक कारोबारी पकड़े गये हैं उनसे पूछताछ में पता चला कि बरेली निवासी स्मैक तस्कर फरमूद से वह स्मैक खरीदते थे। जिसके लिए बरेली के जिलाधिकारी को फरमूद की प्राॅपर्टी सीज करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया है। उन्होंने कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए रात्रि गश्त को लेकर 40 पुलिसकर्मी विभिन्न थानों में तैनात किये गये हैं जो सिर्फ रात्रि गश्त करंेगे। इसके आलवा छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी की दो टीमें हरियाणा,उत्तर प्रदेश और राजस्थान रवाना हो गयी हैं।