रेलवे क्रासिंग पर भाजपा नेता के पुत्र का शव मिला

हत्या की आशंका, बिलासपुर क्षेत्र में रेलवे लाईन पर मिला शव

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। ट्रांजिट कैंप निवासी टैंट कारोबारी एवं भाजपा नेता किरन सरदार के पुत्र अजय का शव देर रात्रि जनपद रामपुर क्षेत्रांतर्गत बिलासपुर थाना क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग के समीप पटरी पर लहूलुहान हालत में पाया गया। रेलवे पुलिस द्वारा इसकी जानकारी बिलासपुर थाना पुलिस को दी गयी जिसने मौके पर पहुंचकर मृतक की पैंट से पाये गये आधार कार्ड के आधार पर मामले की जानकारी परिजनों को दी। मध्यरात्रि पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक की शिनाख्त की। अजय का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भिजवाया। जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप निवासी भाजपा नेता किरन सरदार का ट्रांजिट कैंप में टैंट का कारोबार है। उसका बड़ा पुत्र अजय सरदार भी कारोबार में हाथ बंटाता है। बताया जाता है कि गत रात्रि अजय का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ और वह घर से चला आया। काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा जिससे परिजनों को उसकी चिंता हुई। परिजनों ने अजय की सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन की लेकिन देर रात तक उसका कोई पता नहीं चला। मध्यरात्रि बिलासपुर थाना पुलिस का परिजनों के पास फोन आया जिनका कहना था कि बिलासपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक शव पाया गया है आकर पहचान कर लो। फोन आने पर परिजनों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां अजय का लहूलुहान हालत मंे शव पड़ा देख उनमें कोहराम मच गया। अजय के शरीर के कई अंगों पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भिजवा दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि अज्ञात बदमाशों ने अजय की निर्मम हत्या कर उसका शव रेलवे क्रासिंग के पास फेंक दिया। इधर पुलिस अजय की मौत को संदिग्ध बता रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर किरन सरदार के पुत्र अजय की हुई मौत की जानकारी मिलने पर तमाम पार्टी नेता, कार्यकर्ता व विभिन्न संगठनों के लोग शोक व्यक्त करने उनके आवास पहुंचे। शव के आवास पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.