ठेका कर्मियों की समस्याएं उठाई
पंतनगर(उद संवाददाता)। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु ने आज ठेकाकर्मियों की समस्याओं को लेकर पंतनगर विश्वविद्यालय गेट पर धरना देना था लेकिन धरने से पूर्व ही निदेशक प्रशासन कविन्द्र सिंह ने उन्हें वार्ता के लिए आमंत्रित किया जिस पर श्री पनेरू ने प्रतिनिधिमंडल केसाथ मिल कर उनसे वार्ता की। निदेशक प्रशासन द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया कि किसी भी ऐसे कर्मचारी का स्थानांतरण उसके पद के अनुरूप नहीं हुआ हो तो वह उसको ठीक कर स्वीकृत पद के अनुरूप ही काम लेंगे तथा ऐसे सभी प्रकरणों पर जो पद स्वीकृत हैं तथा उसका स्थानांतरण स्वीकृत पद के अनुरूप एवं काम उसके अनुरूप नहीं लिया जा रहा है उनको निरस्त कर स्वीकृत पद के अनुरूप ही काम लिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में इस बात पर भी जोर शोर से उठाया गया कि अभी तक ईएसआई सुविधा लागू नहीं की गई है श्री पनेरु ने ठेका कर्मियों की ओर से निदेशक प्रशासन से कहा गया कि विश्वविद्यालय के समस्त ठेकाकर्मियों का किसी भी हाल में उत्पीड़न नहीं होना चाहिए अगर बदले की भावना से किसी के साथ भी उत्पीड़न करने का प्रयास किया गया तो वह दोबारा आंदोलन जैसी स्थिति के लिए मजबूर होंगे निर्देशक प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया कि समुचित ठेका कर्मियों के साथ समान व्यवहार अपनाते हुए न्याय दिया जाएगा तथा किसी के साथ भी गलती से कोई स्थानांतरण हो गया है तो उसे तत्काल उन्हें बता सकते हैं जिसमें वह सुधार करेंगे। श्री पनेरु ने कहा कि ठेका कर्मियों के संघर्ष का ही परिणाम है कि विश्वविद्यालय प्रशासन को गलत तरीके से किए गए ठेका कर्मियों के स्थानांतरण वापस लेने पड़े इस पर उन्होंने सभी ठेका कर्मियों को बधाई देते हुए आगे यह सही उपनल के समान वेतन आदि मांगों को लेकर संगठित रहने का आ“वान कर उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया।