बेरोजगारी के खिलाफ युंकाई कलेक्ट्रेट में गरजे

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ इंडियन यूथ कांग्रेस के आहवान पर आज जनपद के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट में धरना दिया और जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। कार्यकर्ताओं ने प्रेषित ज्ञापन में कहा कि देश का शिक्षित युवा स्वयं को ठगा महसूस कर रहा है। भाजपा सरकार ने अपने घोषणापत्र में हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। जिस बहकावे में आकर युवाओं ने बीजेपी को चुना लेकिन सरकार ने रोजगार देने के बजाय युवाओं से रोजगार छीना है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण जिन युवाओं के पास रोजगार था लाखों युवा बेरोजगार हो गये। उनका कहना था कि जो युवा कम्पनियों में रोजगार कर रहे थे लेकिन जीएसटी लागू होने के कारण कई कम्पनियां बन्द हो गयीं जिससे युवाओं को बेरोजगार होना पड़ रहा है। आज भी प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार युवाओं को निरन्तर झूठा आश्वासन दे रहे हैं। प्रेषित ज्ञापन में राष्ट्रपति से इस संदर्भ में अपने स्तर से आवश्यक दिशा निर्देश देने का आग्रह किया गया है। इससे पूर्व कार्यकर्ता नैनीताल मार्ग स्थित पेट्रोल पम्प पर एकत्र हुए जहां से वे नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और शहीद उधमसिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। इस दौरान अभिषेक शुक्ला, जगदीश तनेजा, सौरभ बेहड़, विजय मंडल, आशीष, नईम, प्रकाश अधिकारी, राजीव, प्रदीप, नरेंद्र आर्य, रोहन, मयंक, विशाल, चंचल सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.