सड़क हादसों में तीन की मौत, चार घायल
मृतकों में एक का 5 नवम्बर को हुआ था विवाह, परिजनों में मचा कोहराम
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। दो अलग अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गयी जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गये जिसमें एक नवविवाहिता भी शामिल है। मृतकों में एक युवक का गत 5 नवम्बर तो एक का 2 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया गया। इन सड़क हादसों से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार लोदीपुर बहेड़ी निवासी 25वर्षीय सीताराम पुत्र हरदीप देवरिया स्थित बीटीसी सरिया फैक्ट्री में काम करता था। उसका दो वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। गतरात्रि वह अपने दोस्त रामेश्वरपुर निवासी आलोक के साथ नई बाइक से जा रहा था तभी मल्लपुर किच्छा निवासी 19वर्षीय राहत नबी पुत्र शहादत नबी जो प्लम्बर का काम करता था अपनी बाइक संख्या यूके-06पी/6301 से अपने दोस्त शाहिद पुत्र मुन्ने खां जो दरऊ नौगवां का रहने वाला है उसके साथ आ रहा था। इसी दौरान दोनों बाइकों की किच्छा रोड स्थित इंटरार्क फैक्ट्री के सामने उनकी जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमें चारों लहूलुहान हो गये। उन्हें उपचार के लिए राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने सीताराम और राहत नबी को मृत घोषित कर दिया। यह दोनों ही बाइक चला रहे थे। इन दोनों युवकों की मौत से उनके परिजनों में चीख पुकार मच गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी ओर टांडा हुरमतनगर बिलासपुर निवासी मुजाहिद अली पुत्र नबी अहमद जो एअरकंडीशन का मिस्त्री था उसकी गत 5 नवम्बर को शादी हुई थी। वह अपने घर से अपनी पत्नी कौसर और भतीजी जिया के साथ बाइक पर सवार होकर स्वार जा रहा था कि तभी माटखेड़ा रोड पर अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मुजाहिद अली को मृत घोषित कर दिया। इन दोनों सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल आलोक, शाहिद, कौसर और जिया का जिला अस्पताल में उपचार किया गया जहां उनकी हालत चिंताजनक देखते हुए आलोक और शाहिद को अन्यत्र रेफर कर दिया। मुजाहिद की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है।