हल्द्वानी में लूट और हमला करने के आरोपित गिरफ्तार

एसएसपी ने किया खुलासा,जेवरात बरामद करने का दावा

0

हल्द्वानी। आरके टेंट हाउस गली तुलसी विहार कालोनी में एक दुकानदार के घर में दिनदहाड़े लूटपाट एवं दुकानदार की पत्नी को अधमरा करने के आरोपित तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये युवकों में एक अमरोहा, एक बागेश्वर एवं एक हल्द्वानी का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने लूट गए सामान में से काफी जेवरात बरामद कर लिये हैं। एसएसपी ने आरोपितों को पकड़ने वाली टीम को 25 सौ का नकद पुरस्कार देने का एलान किया है। इसका खुलासा एसएसपी ने बृहस्पतिवार देर सांय एक पत्रकार वार्ता में किया। उन्होंने बताया कि तुलसी विहार में दुकानदार मोहन सिंह रौतेला अपना घर बेचना चाहते थे, बताया जा रहा है कि आरोपित मोहन रौतेला की पत्नी अनीता को जानते थे। अनीता से पति के दुकान से आने, खाना खाने का समय, दुकान बंद करने का समय, नाते रिश्तेदारों के बारे में तीनों ने पहले से ही जानकारी जुटा ली थी। तीनों ने मंगलवार को अनीता के घर में लूटपाट को अंजाम दिया। बकौल एसएसपी दिन के साढ़े ग्यारह बजे तीनों आरोपित एक स्कूटी से पीड़िता के घर के बाहर आए। इनमें से दो लोग चंद्र बल्लभ जोशी (बागेश्वर) एवं परवेश सिंह (अमरोहा) घर के भीतर दाखिल हुए। पवन कुमार खोलिया (मुखानी) घर के बाहर निगरानी में लगा रहा। उन्होंने बताया कि दोनों ने महिला से मकान के बारे में बातचीत की और मौका मिलते हथौड़े से अनीता को घायल कर दिया। इसके बाद जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.