महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल तक टली

सुप्रीम कोर्ट ने सभी को जारी किये नोटिस, कल सुबह 10.30 बजे फिर सुनवाई, शिवसेना,कांग्रेस और एनसीपी का 154 एमएलए के समर्थन का दावा

0

नई दिल्ली (उद ब्यूरो)। महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर रार जारी है। शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसका शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी ने विरोध किया। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने याचिका दाखिल कर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उस आदेश को रद्द करने की मांग की है, जिसमें उन्होंने सूबे में सरकार बनाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया था। इस मामले पर जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने सुनवाई की। शीर्ष कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है। इस मामले पर सोमवार अब कल सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी।कोर्ट ने गवर्नर का आदेश और समर्थन पत्र कल सुबह तक तलब किया है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को नोटिसा जारी किया है। तुषार मेहता को सोमवार सुबह 10ः30 बजे तक फडणवीस और अजित पवार का समर्थन पत्र दिखाने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से राज्यपाल के आदेश को भी मांगा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.