उड़ीसा की कम्पनी पर लगाया करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप
काशीपुर,(उद संवाददाता)। उड़ीसा की कम्पनी पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए गलवलिया इस्पात उद्योग प्रा-लि- नारायणनगर इंडस्ट्रियल स्टेट काशीपुर के मैनेजर मिथलेश कुमार पांडे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी कम्पनी लोहे का कच्चा माल लेकर सरिया निर्माण का कार्य करती है। कम्पनी द्वारा उदित नगर राउरकेला उड़ीसा की एक कम्पनी से लोहे का कच्चा माल (स्पंज आयरन) मंगाया। एक हजार एमटी स्पंज आयरन डिलीवरी ट्रक का आर्डर 20100 रूपए प्रति टन के हिसाब से दिया गया। जिसकी जीएसटी मिलाकर कुल कीमत 2करोड़ 37लाख 18हजार रूपए हुई थी जिसकी एवज में उनकी कम्पनी द्वारा अलग अलग तिथियों में पहले 1 करोड़, फिर 25लाख, फिर 25लाख और 37लाख18 रूपए, 25-25लाख रूपए का स्थानांतरण बैंक द्वारा उड़ीसा की कम्पनी के खाते में कर दिया गया। इस आर्डर के अनुक्रम में कम्पनी द्वारा 657-02एमटी स्पंज आयरन जो 1करोड़ 55लाख 83हजार 200 रूपए का माल उन्हें भेज दिया गया और शेष माल 342-98एमटी स्पंज आयरन उन्हें नहीं भेजा गया। जबकि पूरा भुगतान उन्हें दे दिया गया था तथा 2400एमटी स्पंज आयरन 20200 रूपए प्रति टन की दर से एक और आर्डर बुक करा दिया गया था। पांडे का कहना है कि उक्त उड़ीसा की कम्पनी ने 342-98 एमटी स्पंज आयरन का पूरा भुगतान लेने के बावजूद आर्डर रोक दिया। जब उन्होंने बकाया माल के लिए तकादा किया तो उन्होंने दूसरे आर्डर का पूरा पैसा उनके खाते में डालने को कहा और शेष बकाया आर्डर रकम लेने के बाद भी देने से इंकार कर दिया। पांडे ने कम्पनी प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।