राजकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीबीए सभागार में एचडीएफसी बैंक के सौजन्य से रक्तदान ििश्वर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि एनएसएस के पूर्व जिला समन्वयक केवी सिंह, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रूपेश शर्मा, डॉ- पीसी सुयाल, डॉ- पीएन तिवारी,डॉ- नरेश कुमार व डॉ- रीनू रानी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर छात्र छात्राओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों की रक्त आवश्यकता पूरी की जा सके। उन्होंने कहा कि रक्तदान से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वहीं लोगों को नया जीवन भी मिलता है। शिविर में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं सहित 78 यूके बटालियन, एनसीसी, हल्द्वानी, एनएसएस, कैडेट्स आदि ने प्रतिभाग किया। समाचार लिखे जाने तक लगभग 40 विद्यार्थियों द्वारा रक्तदान किया जा चुका था। रक्तकोष के डॉ- जेएल चैधरी ने छात्र छात्राओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया। इस मौके पर एचडीएफसी बैंक प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव, रक्तकोष टीम के जितेंद्र सिंह, किरन पांडे, विवेक कुमार, विनोद कुमार, महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ- रमेश कुमार, डॉ- बीडी उपाध्याय,डॉ- एसडी पांडे, डॉ- रूमा शाह, हरदीप गिल, प्रमोद कुमार, डॉ- शलभ गुप्ता, सत्यम, दानिश, ललित शर्मा, पवन गंगवार, सरनप्रीत सिंह, भानू, उमेश, निर्मला शर्मा, शीतल, संध्या आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.