प्रतिबंध के बावजूद पॉलीथीन का प्रयोग जारी

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। हाईकोर्ट के आदेश हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए लेकिन शहर में धड़ल्ले से पालिथीन का प्रयोग होता हुआ आसानी से देखा जा सकता है। सब्जी मंडी, फल बाजार, मंगल पड़ाव, नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड क्षेत्र में खुलेआम पॉलिथीन का प्रयोग हो रहा है। नगर निगम के सामने लगे फड़-ठेलों पर भी पालिथीन में फल बिकते देखे जा सकते हैं। यहां यह लिखना भी जरूरी है कि दुकानदारों की तो छोड़ो ग्राहकों में भी जरा सी जागरूकता नहीं आई। यदि मंगल पड़ाव फल-सब्जी मंडी में निकलो तो वहां भी विक्रेता द्वारा ग्राहकों को पालिथीन थैली में सामान दिया जाता है। इस संबंध में एसडीएम विवेक राय का कहना है कि पालिथीन को लेकर आगे भी छापामारी की जाएगी। जो पालिथीन में सामान बेचता हुआ पकड़ा जाएगा उससे प्रति पालिथीन 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.