लुटेरी दुल्हन की गिरफ्तारी के बाद अन्य की तलाश में राजस्थान पुलिस
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। हरियाणा व राजस्थान राज्यों में शादी कर दूल्हे के घर से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की तलाश में राजस्थान पुलिस गत सायं लालपुर पहुंची जहां उन्होंने लुटेरी दुल्हन गिरोह की दो महिलाओं सहित चार लोगों को दबोच लिया और गिरोह के अन्य लोगों की तलाश में लालपुर व ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में भी छापेमारी की। राजस्थान के चिकसाना थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक केहरी सिंह, हेड कां. रामवीर सिंह व कां. दिनेश के साथ गत सायं राजस्थान पुलिस किच्छा कोतवाली पहुंची जहां उन्होेंने किच्छा पुलिस को बताया कि लुटेरी दुल्हन गिरोह के लालपुर में होने की जानकारी मिली है। पुलिस फोर्स के बाद उन्होंने लालपुर के महराया रोड पर दबिश दी जहां किराये पर रह रहे बरेली निवासी योगेश पुत्र ओमपाल, सीबीगंज बरेली निवासी कमला पत्नी श्याम बिहारी, दिल्ली निवाीस राहुल पुत्र रमेश और गौटिया शीशगढ़ बरेली निवासी भावना पुत्री नेत्रपाल को हिरासत में ले लिया। राजस्थान पुलिस के अनुसार चिकसाना थाने में संतोष, अंजलि और शिवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था कि 7 नवम्ब्र को वहां शादी के बाद दूल्हे को नशीला पदार्थ खिलाकर 7 लाख के जेवर व नकदी उड़ा ली थी। जिसको लेकर राजस्थान पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। यह गिरोह वारदात को अंजाम देकर पहले बहेड़ी पहुंचा जहां राजस्थान पुलिस के आने की भनक लगने पर वह लालपुर में किरायेे के मकान में रहने लगे लेकिन राजस्थान पुलिस वहां पहुंच गयी। फिलहाल राजस्थान पुलिस इन लुटेरी दुल्हनों को गिरफ्तार कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगाताार छापेमारी कर रही है।