सिपाही को पीटने के मामले की जांच खटीमा सीओ को
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। उधमसिंह नगर के खटीमा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। खटीमा में कानून के रखवाले द्वारा ही कानून को तोड़ने और अपने ही कर्मचारी को पीटने का मामला सामने आया है। मामला खटीमा के झनकईया थाने का है। जहां थानाध्यक्ष पर थाने के ही एक सिपाही को दौड़ा दौड़ा कर पीटने का आरोप लगा है। इस मामले में एएसपी देवेंद्र पिंचा ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच सीओ खटीमा महेश बिंजोला को सौंप दी गयी है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि ये जानकारी तब बाहर आई जब जानकारी मिली की पीड़ित सिपाही ने डीजीपी और मुख्यमंत्री पोर्टल में थानाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार शिकायती पत्र में सिपाही ने कहा कि झनकईया थानाध्यक्ष ने उनको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिससे वो घायल हो गए हैं. इस पिटाई से सिपाही की उंगली तक फैक्चर हो गई और सिर और पैर में गंभीर चोटें भी आई हैं। सिपाही मोहन सिंह नेगी का कहना है कि उनके थाने में एक चैकीदार है जो थानाध्यक्ष के घर में काम करता है. पिछले दिनों यही चैकीदार रात 1 बजे नेपाल से तस्करों को पुलिस की लोकेशन बता रहा था और चैकी इंचार्ज ने उनको सूचना भी दी। लेकिन उन पर विश्वास करने के बजाय चैकीदार की शिकायत पर थानाध्यक्ष ने उनके साथ मारपीट की। वहीं दूसरी तरफ थानाध्यक्ष प्रदीप राणा ने आरोपों को सिरे से नाकारा है। एएसपी पिंचा ने मामले की जांच सीओ खटीमा को सौंप दी है।