एसएसपी के निर्देश पर होटल में छापा

होटल में प्रतिबंधित मांस मिलने के मामले को रफा दफा करने की शिकायत का एसएसपी ने लिया संज्ञान

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। कुंडा थाना क्षेत्र में एक मीट की दुकान पर प्रतिबंधित मांस बेचे जाने की सूचना मिलने पर एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने तत्काल काशीपुर व कुंडा पुलिस को फोन पर सम्पर्क साधा। इसी के बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्काल मौके की ओर रुख किया। जानकारी के मुताबिक कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैलजूड़ी तिराहा स्थित एक बिरयानी होटल है। गत दिवस ठाकुरद्वारा से एक युवक मीट लेकर होटल पर पहुंचा । बताया जा रहा है कि इसी बीच कोतवाली काशीपुर की एक चैकी में तैनात पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गया। पुलिसकर्मी ने लाये गये मीट को कब्जे में ले लिया। होटल मालिक समेत दोनों को मय मीट की पोटली के साथ ले गया । चर्चा है कि मामला रफादफा करने के लिए 40 हजार में बात तय हो गई । किसी ने पुलिस कर्मी द्वारा रुपये मांगे जाने की सूचना एसएसपी को फोन कर दे दी । एस एसपी के निर्देश पर काशीपुर कोतवाली प्रभारी चंद्र मोहन सिंह एसआई पंकज एवं कुंडा थानाध्यक्ष राजेश यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बैलजूड़ी तिराहा स्थित होटल पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली तथा होटल में लगे सीसी टीवी फुटेज भी देखी।समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.