मोदी-पवार की मीटिंग,शाह भी पहुंचे

महाराष्ट्र के सियासी घमासान पर चर्चा होने के संकेत

0

नई दिल्ली (उद ब्यूरो)। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और शिवसेना में जारी मंथन के बीच एनसीपी नेता शरद पवार बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। हालांकि कहा जा रहा है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार की प्रधानमंत्री मोदी से यह मुलाकात महाराष्ट्र में किसानों की समस्या को लेकर हुई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। देश के 2 बड़े नेताओं के बीच हो रही मुलाकात के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बुलाया गया। लेकिन इस बीच राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को लेकर भाषण देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में शामिल हो गए। हालांकि कुछ देर में ही अमित शाह बाहर निकल आए। इससे पहले एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने दोनों नेताओं के बीच मुलाकात को लेकर जानकारी दी थी। बता दें कि शरद पवार और पीएम मोदी की मुलाकात की जानकारी शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को ही दी थी। उन्होंने कहा था कि हम किसानों के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि ये मुलाकात शरद पवार की अगुवाई में ही होगी। बता दें, महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार बनाने के प्रयास जारी हैं। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना एक दूसरे की मदद से सरकार बनाने की कोशिश में लगी हैं लेकिन इसमें कुछ दिक्कतें आ रही हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले शरद पवार ने सोमवार को कहा था कि बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और उन्हें अपना रास्ता चुनना है। संसद में मीडिया से बातचीत में पवार ने कहा, बीजेपी-शिवसेना ने साथ चुनाव लड़ा था, एनसीपी और कांग्रेस ने साथ चुनाव लड़ा था। उन्हें अपना रास्ता चुनना है और हमें अपनी राजनीति करनी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.