छात्रवृत्ति घोटाले में आईटीआई संस्थान का चेयरमैन गिरफ्तार

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। माननीय उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड के आदेशानुसार प्रदेश के 11जनपदों (जनपद हरिद्वार व देहरादून को छोड़कर) में दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले के सम्बन्ध में जांच हेतु गठित प्रदेश स्तरीय एसआईटी प्रमुख संजय गुंज्याल के निर्देशन में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा जांच के दौरान समाज कल्याण विभाग नैनीताल से वर्ष 2011-12 से वितरित दशमोत्तर छात्रवृत्ति का विवरण प्राप्त किया गया। प्राप्त डाटा के विश्लेषण हेतु एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव की देखरेख में जनपद के 12 उप निरीक्षकों की टीम गठित की गयी। इन टीमों द्वारा 150 सरकारी व संस्थागत इण्टर कालेजों उच्च शिक्षण संस्थानों के 1800 छात्रों का सत्यापन किया गया। इसके अतिरिक्त बाहरी प्रदेशों के उन 62 शिक्षण संस्थानों को भी जॉच के दायरे में लाया गया जिन्हें जिला समाज कल्याण विभाग नैनीताल के कार्यालय से दशमोत्तर छात्रवृत्ति वितरित की गयी थी। जॉच के दौरान ज्ञात हुआ कि उत्तर प्रदेश के कृष्णा आईटीआई कमालपुर, छुटमल पुर जनपद सहारनपुर को जिला समाज कल्याण अधिकारी नैनीताल के कार्यालय से 07 छात्रों की छात्रवृत्ति 289100 रुपये के चेक शाखा प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक फतेहपुर जनपद सहारपुर यूपी को प्रेषित किये गये थे। उक्त 07 छात्रों के खाते पंजाब नेशलन बैंक फतेहपुर जनपद सहारनपुर उप्र में खोले गये थे। एसआईटी द्वारा इन छात्रवृत्ति के लाभार्थियों की सूची को भौतिक रूप से सत्यापित किया गया तो किसी भी लाभार्थी द्वारा उक्त संस्थान में शिक्षा ग्रहण करना एवं उक्त छात्रवृत्ति प्राप्त किया जाना नही पाया गया। विवेचना निरीक्षक संजय कुमार के सुपुर्द की गयी। विवेचना के दौरान नामजद अभियुक्त अनिल कुमार सैनी पुत्र बचान राम सैनी निवासी कृष्णा प्राइवेट आईटीआई कमालपुर छुटमलपुर सहारनपुर जो संस्थान का चेयरमैन है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय से एनबीडब्ल/82/83 सीआरपीसी प्राप्त किया गया था। जिसे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पूर्व में भी अपराध संख्या-42/19 में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस टीम में निरीक्षक संजय कुमार, अबुल कलाम, इमदाद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.