जनसहयोग के बिना पुलिस अधूरीःडीआईजी

पुलिस लाइन में पुलिस सारथी तथा साम्प्रदायिक सौहार्द जनसंवाद आयोजित

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। पुलिस लाइन में पुलिस सारथी तथा साम्प्रदायिक सौहार्द जनसंवाद आयोजित किया गया जिसका शुभारम्भ कुमायूं रेंज के डीआईजी जगतराम जोशी ने किया। उन्होंने इस अवसर पर सारथी योजना को लांच किया जिसका मकसद हर पुलिसकर्मी अपने साथ क्षेत्र के लोगों को सारथी के रूप में जोड़े। प्रत्येक पुलिसकर्मी 10 सारथियों को अपने साथ रखेगा ताकि क्षेत्र में हो रहे किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार, विवाद व अन्य गलत कार्यों की सूचना पुलिसकर्मियों को देगा ताकि उन पर रोक लगायी जा सके। यह कार्रवाई पूर्ण रूप से गुप्त रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग के बिना पुलिस अधूरी है और पुलिस का भी कर्तव्य बनता है कि वह जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें और जो गलत कार्यों में लिप्त हैं उनके साथ कड़ाई से पेश आये। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण आम जनसहभागिता के साथ किया जा सकता है और सारथी योजना मील का पत्थर साबित होगी। डीआईजी ने कहा कि जनपद के समस्त कोतवाल चुने गये सारथियों के साथ बैठक लें और उनको अपनी योजनाएं बतायें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कार्य न पनपनें दें और सारथी इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि जनपद में 20लाख लोग निवास करते हैं और मात्र 2हजार पुलिसकर्मी हैं। ऐसे में प्रत्येक पुलिसकर्मी 10 सारथी जोड़े। उन्होंने कहा कि सारथी योजना आज सायं काशीपुर में भी लांच की जायेगी। डीआईजी ने इस दौरान जनता से क्षेत्र की समस्याएं जानीं जिसमें सर्वाधिक समस्याएं ट्रांजिट कैंप और लालपुर की सामने आयीं जहां लालपुर क्षेत्र में कई वर्षों से अवैध शराब का कारोबार खुलेआम किया जा रह है। इन शराब माफियाओं पर मुकदमे दर्ज होते हैं लेकिन उसक ेबाद वह पुनः अवैध शराब के कारोबार में लिप्त हो जाते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जायेगा और पहले उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जायेगी और यदि वह फिर भी अवैध शराब का कारोबार बंद नहीं करते तो उनकी सम्पत्ति कुर्क की जायेगी। इस मौके पर डीआईजी ने क्षेत्र के कई सारथियों को आईकार्ड वितरित किये। इस दौरान डीएम नीरज खैरवाल, एसएसपी वरिंदरजीत सिंह, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, एएसपी देवेंद्र पिंचा, 46वीं बटालियन सेनानायक ददनपाल सहित जनपद के तमाम एसओ और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.