यूनिटी लॉ कालेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर पलायन, जल संरक्षण व स्वच्छता के प्रति जागरूकता के संदेश के साथ यूनिटी लॉ कालेज का 11वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसका शुभारम्भ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट, विधायक राजकुमार ठुकराल, वन विकास निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार, अति विशिष्ट अतिथि टीसी शर्मा ने विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्रों ने सलामी देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार केंद्र नैनीताल के कलाकारों ने छोलिया नृत्य, स्वच्छता एवं जल संरक्षण से सम्बन्धित कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कालेज के छात्र छात्राओं ने पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन व शहरी क्षेत्रों में समस्या के  पर्याय बन चुके प्रदूषण की समस्या को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सन राइज डांस एकेडमी के कलाकारों ने जल संरक्षण व ट्रिपल तलाक पर आधारित नृत्य नाटक प्रस्तुत किया। उत्तराखंड की संस्कृति की झलक कार्यक्रम व पुलवामा अटैक नृत्य नाटक, भांगड़ा व एकल नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य प्रो. केएस राठौर ने वर्ष 2003 से वर्तमान समय तक कार्य की प्रगति एवं छात्र छात्राओं द्वारा अर्जित की गयी उपलब्धियों का ब्यौरा रखा। सांसद भट्ट ने छात्र छात्राओं को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। विधायक ठुकराल ने बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु कालेज प्रशासन की सराहना की। श्री परिहार ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाने व जल संचय की अपील की। बार काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य डीके शर्मा ने कहा कि छात्र छात्राओं हेतु हर संभाव उच्च कोटि की शैक्षिक व्यवस्था कराना उनका प्रयास है। अति विशिष्ट अतिथि श्री शर्मा ने शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचार पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए कालेज प्रशासन को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का निर्देशन भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलेंद्र सेमवाल ने किया। इस दौरान कुमायूं विवि क्रीडाधिकारी नागेंद्र शर्मा, यूनिटी ला कालेज के प्रबंधक नितिन शर्मा, गिरीश रंजन तिवारी, पुष्पा भट्ट, किशोर चंदोला, बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिवाकर पांडे, पीसी जोशी, यूसी चंदोला, एनएस भंडारी, सागर पाटनी, वीके रंजन, पंकज राठौर, नकुल डालाकोटी, संजय कुमार, अमित सिंह, सुधीर चंदोला, लता जोशाी,धना बिष्ट, छाया पाठक आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जेएन जोशी और भारत भूषण चुघ ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.