दूसरे की जमीन पर फसल बोने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज प्रातः ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गणेशपुर में दूसरे की जमीन पर फसल बोने के विवाद के चलते दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष छिड़ गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे, सरिया व धारदार हथियारों से हमला किया। इस घटना में दोनों ही परिवारों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। एक पक्ष के शिवचंद यादव पुत्र सत्यनारायण ने बताया कि उसके घर के समीप कुछ भूखण्ड खाली है जिस पर उसने सब्जियां उगायी थीं। आज प्रातः पड़ोस में ही रहने वाले परिवार के सदस्यों नेे उसके द्वारा उगायी सब्जियों को उखाड़ दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त लोेग मारपीट पर उतारू हो गये और परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया। शिवचंद का कहना है कि जब उसकी पत्नी निर्मला देवी, पुत्र अमन, आनंद व पुत्री सुषमा जब उसे बचाने के लिए आये तो पड़ोसी परिवार ने सब पर लाठी डंडों, सरिया व धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिससे सभी को गंभीर चोटें आ गयीं। आरोप है कि हमलावरों में शामिल एक व्यक्ति ने राइफल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर मौके से भागे। शिवचंद का कहना है कि उसने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी जिसके पश्चात जिला चिकित्सालय में आकर अपना व परिवार के सभी घायल सदस्यों का उपचार कराया। वहीं दूसरे पक्ष के वीरेंद्र यादव ने बताया कि घर के समीप एक व्यक्ति के भूखण्ड पर उनके द्वारा फसल उगायी गयी थी। पड़ोसी परिवार द्वारा उसे नष्ट किया जा रहा था। जब उसने इसका विरोध किया तो वे मारपीट पर उतारू हो गये। शोर मचाने पर उसके परिवार के सदस्य पत्नी रेखा, पुत्र राहुल, पुत्री प्रमिला व पुत्रवधू पूजा पत्नी राजकुमार भी उसे बचाने आये जिसके पश्चात पड़ोसी परिवार के लोगों ने सभी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिससे परिवार के सदस्यों को चोटें आ गयीं। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के आ जाने से हमलावर धमकी देते हुए वहां से चले गये। सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनने के पश्चात जांच शुरू कर दी है।