टीएचडीसी के निजीकरण के खिलाफ उपवास पर बैठे हरदा

0

देहरादून(उद ब्यूरो)।कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज टीएचडीसी मुख्यालय ऋषिकेश में  कार्यकर्ताओं के साथ उपवास पर बैठे। इस दौरान उन्होंने देश व प्रदेश में सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण करने के फैसले के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लिया। पूर्व सीएम हरदा ने  देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज टिहरी डैम को बेचे जाने की साजिश शुरू हो गई  है। इसके खिलाफ वह चप नहीं बैठेंगे।  उन्होंने प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार पर सवाल खड़े करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सरकारी उपक्रमों और संस्थाओं की नींव डालकर आज के भारत के निर्माण की बुनियाद रखी, उसमें इमारत भी खड़ी कर दी थी। आज की सत्ता, भारतीय अर्थव्यवस्था के उसी कोर सेक्टर सरकारी उपक्रमों को एक-एक कर पूंजीपतियों के हाथ में बेच रही है। हमारा नारा है, नेहरू के सपनों को मिटने नहीं देंगे। उत्तराखंड की संपत्तियों को बिकने नहीं देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.