ट्रांजिट कैंप में टूटने लगे आशियाने व प्रतिष्ठान

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। शिवनगर तिराहा से सिडकुल ढाल तक मार्ग के चैड़ीकरण का निर्माण प्रारम्भ होनेे से पूर्व नगर निगम द्वारा मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण कर बनाये गये भवनों पर लाल निशाान लगाने के पश्चात ऐसे भवन स्वामियों में हड़कम्प मचा है। इधर नगर निगम प्रशासन द्वारा विगत दिवस क्षेत्र में मुनादी भी करायी गयी जिसमें सभी अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी गयी साथ ही ऐसा न करने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भवन स्वामियों से हर्जा खर्चा वसूलने की चेतावनी भी दी गयी। निगम प्रशासन की चेतावनी के पश्चात मुख्य मार्ग के दोनों ओर कई अतिक्रमणकारियों ने अपने आवास एवं प्रतिष्ठानों में हथौड़े चलाने शुरू कर दिये जिसमें गत वर्ष मुख्य बाजार का वह दृश्य लोगों को याद आने लगा जब अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाये गये और सारे बाजार का दृश्य ऐसा लगने लगा था मानों कोई भीषण भूकम्प आया हो। बाजार से अतिक्रमण हटाने के दृश्य की याद ताजा होने पर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के अतिक्रमणकारियों पर भी भय का वातावरण बना हुआ है और उन्होंने अभी से अपने किये अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है। क्षेत्र में कई प्रतिष्ठानों के बाहर लगे टीन शेड, नाली पर किया गया अतिक्रमण, दोमंजिल भवन सहित अन्य कई भवनों पर हथौड़े चलने प्रारम्भ हो गये। जो अतिक्रमणकारी अभी भी निगम द्वारा चलाये जाने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान का इंतजार कर रहे हैं भीतरखाने उनमें भी भय बना हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.