धूमधाम से मना राज्य स्थापना दिवस

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)।जनपद मे राज्य स्थापना दिवस की 19वीं वर्षगाठ पर मुख्यालय के साथ-साथ सभी तहसीलो व ब्लाको मे कार्यक्रम आयोजित किये गये। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाईन रूद्रपुर मे आयोजित किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्य आंदोलकारी शहीदो के चित्रे पर माल्यार्पण कर किया गया। उसके बाद राज्य आंदोलनकारी जानकी सजवाड, अवतार सिंह, हरीश पनेरू, जहांगीर कुरैशी, मालती सहित अन्य राज्य आंदोलनकारियो का स्वागत किया गया तत्पश्चात सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका ‘उत्तराखण्ड प्रगति पथ पर’ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने सभी लोगो को 19वीं वर्षगाठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा 19 साल के सफर मे उत्तराखण्ड द्वारा अनेको क्षेत्रो मे प्रगति की गई है आज विद्यालय, स्वास्थ, सडक आदि क्षेत्रो मे अनेक विकास हुए है। उन्होने कहा उत्तराखण्ड को और अधिक प्रगति के रास्ते पर ले जाने के लिए सभी लोग अपना योगदान दे ताकि उत्तराखण्ड राज्य देश की अग्रणी पक्ति मे खडा हो सके। उन्होने कहा राज्य सरकार द्वारा लोगो की समस्याओ के समाधान के लिए जनसुनवाई दिवस, तहसील दिवस के साथ-साथ सीएम हैल्पालाइन शुरू की गई है ताकि आम आदमी की जन समयाओ का निराकरण किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा विद्यालयो मे गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए नजदीकी विद्यालयो को एक ही स्थान पर लाया जा रहा है साथ ही विद्यालयो मे बेहतरीन शिक्षा के लिए सीएसआर व एमएसआर मद से विकास किया जा रहा है। उन्होने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार योेजनाओ से भी जनपद के अनेक लोगो को स्वरोजगार स्थापित करने मे मदद मिली है। उन्होने कहा सरकार द्वारा जीरो टालरेंस की नीति अपनाई जा रही है। आम आदमी इस पर अमल करे व भ्रष्टाचार को मिटाने मे सहयोग दे। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा राज्य आंदोलनकारियो के अथक प्रयास से उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना हुई है। इसलिए यह ऐतिहासिक दिन के रूप मे मनाया जा रहा है। उन्होने कहा उत्तराखण्ड राज्य बनने से विकास के नये आयाम स्थापित हुए है। उन्होने कहा हम अपने सम्बन्धो को आपस मे और अच्छा बनाते हुए इस राज्य को मिलकर और उचांई तक ले जाये। किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा बडे संघर्षो के साथ यह राज्य मिला है। हम सभी को अपने दायित्वो का निर्वहन करना चाहिए। उन्होने कहा राज्य बनने के बाद आज प्रति व्यक्ति आय के मामले मे हम आगे है। उन्होने कहा हमे शहीदो के सपनो के अनुसार उत्तराखण्ड को बनाना होगा। उत्तराखण्ड मे फिल्म विकास की अपार सम्भानाए है। इसको भी ध्यान मे रखते हुए आगे बढाना होगा। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियो को 10-10 हजार का चेक देकर सम्मानित किया जिसमे सिमरन कौर, दिव्या गोस्वामी, प्रगति दुम्का, शिवानी सम्मलित थे। जनपद के प्रगतिशील कृषक हरनाम चन्द्र, त्रिलोक चन्द्र, बलदेव राज, जसविन्दर कम्बोज, प्रतिभा चैहान, राणाकरण, तेजपाल सिंह, यतीन सिंघल, प्रदीप सिरोही, नवल किशोर तिवारी को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मोहन मार्शल एकेडमी के बच्चो द्वारा सेल्फ डिफेंस से सम्बन्घित जूडो कराटे का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागो के स्टाल लगाये गये थे साथ ही विभिन्न विद्यालय के बच्चो व सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दल जय मलयनाथ सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर एसएसपी बलिंदरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, एमएनए जयभारत सिंह, सीएमओ डा0 शैलजा भट्टð, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, पंकज उपाध्याय, एसडीएम मुक्ता मिश्रा, पीडी हिमांशु जोशी, डीडीओ अजय सिंह, उद्यान अधिकारी डीसी तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना, जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारतीय सहित अन्य अधिकारी व आम नागरिक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.