छात्रों के उत्पीड़न के खिलाफ युंकाईयों ने दिया धरना
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। प्रदेश के आयुर्वेद कालेजों के छात्रों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आज यूथ कांग्रेस के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कुमायूं मंडल अध्यक्ष सौरभ राज बेहड़ के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि फीस वृद्धि के खिलाफ आयुष कालेजों के विद्यार्थियों के समर्थन में कांग्रेस एकजुट है। कालेज प्रबंधन द्वारा निरन्तर उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। छात्रों द्वारा न्यायोचित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन किया जा रहा है लेकिन उनकी मांगों का न्यायोचित समाधान नहीं किया जा रहा। वक्ताओं ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में छात्रों से वसूला गया बढ़ा शुल्क वापस किया जाये और मानक पूरे किये कालेज संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये।इस दौरान किशोर कुमार, प्रदीप यादव, आशीष तिवारी, अमित, अरूण, शनि, राजू राय, तेजपाल, रविन्द्र सिंह, अतुल, अमर वर्मा,राहुल सिंह आदि थे।