पुलिस ने विभिन्न बैंकों के एटीएम को चेक किये 

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। थाना प्रभारी काठगोदाम विमल कुमार मिश्र के नेतृत्व में साइबर क्राइम एवं एटीएम फ्रॉड की घटनाओं की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित विभिन्न बैंकों के एटीएम को चेक किया गया। इस दौरान किसी भी एटीएम मशीन से छेड़छाड़ किया जाना नहीं पाया गया तथा सभी सही पाए गए। थाना काठ गोदाम क्षेत्र अंतर्गत सत्यापन अभियान के दौरान 03 भवन स्वामियों एवं नियोक्ता द्वारा किरायेदार व कर्मचारियों का सत्यापन न कराए जाने के कारण 83 पुलिस एक्ट में 3 चालान करते हुए 10000 -10000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 10 वाहनों का चालान कर 5000 रुपये संयोजन शुल्क वसूल किया गया। थाना काठगोदाम क्षेत्र अंतर्गत सायंकालीन होटल/ढाबे चेकिंग के दौरान के 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 06 चालान कर 1500 रूपए वसूल किए गए। मुस्लिम संप्रदाय के त्यौहार ईद ए मिलाद/मिलाद-उल-नबी बारावफात के दृष्टिगत प्रभारी चैकी मल्ला काठगोदाम द्वारा चैकी परिसर में पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित कर मुस्लिम संप्रदाय सहित विभिन्न संप्रदायों के लोगों से उक्त पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई। जिससे थानाध्चैकी क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा एवं सौहार्द की भावना बरकरार रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.