चरस के साथ तीन गिरफ्तार
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। जनपद स्तर पर प्रचलित नशे की रोकथाम एवं तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यातायात निरीक्षक हल्द्वानी महेश चंद्रा एवं प्रभारी चैकी मंडी मुनव्वर हुसैन द्वारा संयुक्त रूप से हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत तीनपानी तिराहे के पास बरेली रोड हल्द्वानी में पुलिस टीम के साथ यातायात नियमो का पालन ना करने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी की ओर से आ रहे एक संदिग्ध वाहन यूपी 25 बीक्यू 1241 ओमनी वैन को रोककर चेक किया और कागजात मांगे तो चालक भगाने का प्रयास करने लगा। जिन्हें मौजूदा पुलिस बल की सहायता से रोककर वाहन चालक एवं उसमें बैठे सभी लोगों की चेकिंग की गई तो चालक सीट पर बैठे व्यक्ति एवं 2 अन्य यशपाल पुत्र छदम्बीलाल निवासी ग्राम एगी थाना मिलक जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, लाल गिरी (बाबा) पुत्र डाकन लाल निवासी- पट्टðी बसंतपुर थाना केसरी जिला रामपुर, गुलजारीलाल पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम एगी, थाना मिलक जिला- रामपुरके कब्जे से क्रमशः 474 ग्राम, 236 ग्राम एवं 224 ग्राम कुल 934 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त उक्त अभियुक्त गणों के कब्जे से अवैध चरस की बिक्री से अर्जित कुल 10600 रुपये की धनराशि भी बरामद की। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।