धार्मिक कार्यक्रमों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को बुलाई बैठक
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आगामी 10 नवम्बर को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस एवं श्री गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर निकाले जाने वाले नगर कीर्तन के दौरान नगर में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गतरात्रि कोतवाली परिसर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम मुक्ता मिश्रा व एएसपी देवेंद्र पिंचा ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों से आग्रह किया कि वह धार्मिक आयोजनों के दौरान नगर में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बारावफात के जुलूस एवं नगर कीर्तन के मार्ग में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। दोनों ही जुलूस पूर्व निर्धारित मार्ग से होकर गुजरेंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे तक बारावफात का जुलूस इंदिरा चैक से होकर गुजर जायेगा तथा इसके पश्चात नगर कीर्तन काशीपुर मार्ग पर पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि दोनों ही जुलूसों में बिना साइलेंसर के कोई भी बाइक नहीं चलने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 17 नवम्बर को अयोध्या मसले पर संभवतः सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ सकता है जिसके मद्देनजर सभी धर्मों के लोग आपस में सौहार्द बनाये रखें और सोशल मीडिया पर न तो किसी भी तरह की अफवाहें फैलायें और न ही अफवाहों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक के दौरान विद्युत, सफाई सहित अन्य कई समस्याओं पर भी विचार विमर्श कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में सीओ हिमांशु शाह, एसएसआई भुवन चंद जोशी व अरविंदद चैधरी, बाजार चैकी प्रभारी होशियार सिंह, आदर्श कालोनी चैकी प्रभारी जयप्रकाश चंद, एसआई ललित मोहन रावल, नीमा बोरा, गुरूद्वारा सिंह सभा गोलमार्केट प्रबंध कमेटी अध्यक्ष राम सिंह बेदी, देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष गुरमीत सिंह, जामा मस्जिद इमाम मौलाना इमामुददीन, मौलाना जाहिद रजा रिजवी, हरविंदर सिंह हरजी, हरीश अरोरा, गुरपाल सिंह रोजी, शराफत अली, सोनू खान, नबी रजा, प्रीतम सिंह चावला, मोहन खेड़ा, सुशील यादव, करमजीत विर्क, अमरजीत सिंह, शाहखान राजशाही, बाबू खान, इरफान खान, तजिंदर सिंह लाइटी, सुरमुख सिंह विर्क, बिट्टू शर्मा,अमित सिंह,उमर अली, फैज् खान,मसूद हसन खान, महेंद्र, रिंकू,विनोद व रवि आदि मौजूद थे।