आपराधिक तत्वों पर रखें पैनी निगाहःएसएसपी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। जनपद में विभिन्न मामलों में जेल से छूटे अपराधियों पर पुलिसकर्मी पैनी निगाह रखें ताकि समाज में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके। यह बात एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने आज यहां पुलिस लाइन में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान अधीनस्थ अधिकाारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या मामले में दिए जाने वाले निर्णय से पूर्व जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह सतर्क रहें। कोई भी पुलिसकर्मी अपनी ओर से किसी भी तरह की टिप्पणी न करें। ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आयेगा। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण जनपद में पूर्णता सुरक्षा बरती जाये। इस मामले में सोशल मीडिया पर जो भी गलत मैसेज डालेगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाये साथ ही व्हाटस ऐप ग्रुप के एडमिन से भी सही लोगों को ग्रुप से जोड़ने के लिए कहा जाये। उन्होंने कहा कि थाना कोतवाली अथवा चैकी में आने वाले शिकायती पत्रों की जांच एक माह में पूरी कर ली जाये। थाना क्षेत्रों से मुख्यालय में जो आपराधिक आंकड़े पहुंच रहे हैं उनमें भिन्नता आ रही है। यदि किसी आवासीय क्षेत्र में अपराध अधिक हैं तो वहां पृथक चैकी स्थापित की जाये। इस दौरान उन्होंने कच्ची शराब, अवैध खनन पर भी अंकुश लगाने के निर्देश दिये। साथ ही गैंगस्टर व वांछित अपराधियों के खिलाफ भी अभियान चलाने को कहा। एसएसपी ने बैठक के दौरान पुलिसकर्मियों की विभिन्न समस्याओं को भी सुना और अपने स्तर से उनका समाधान करने का भरोसा दिया। इस दौरान एएसपी देवेंद्र पिंचा, डॉ. जगदीश चंद,सीओ सुरजीत कुमार, मनोज ठाकुर, हिमांशु शाह सहित जनपद भर से आये कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।