सरपंच के घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने किया कैद

0

नैनीताल। उत्तराखण्ड के बैतालघाट में तड़के सवेरे सरपंच के घर में एक तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने बमुष्किल ट्रेंक्यूलाइज कर तेंदुए को अचेत किया और नैनीताल जू भेज दिया। नैनीताल जिले में बैतालघाट विकास खंड के हरचनोली में वन पंचायत सरपंच के घर में तड़के सवेरे एक तेंदुआ घुस गया। सरपंच ने इसकी जानकारी पड़ोसियों और वन विभाग को दी। कुछ देर बाद हिम्मत करके ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजा बंद कर तेंदुए को बंधक बना लिया। जनाकारी के अनुसार तड़के सवेरे लगभग ढाई बजे अचानक जानवरों में अफरा तफरी मच गई। काफी शोर होने पर सरपंच जीवंन्ती देवी ने परिजनों के साथ कमरे में देखा तो वहां गौशाला में तेंदुआ घुसा था। इस बीच बकरियां और दूसरे जानवर बाहर की तरफ भाग रहे थे। हिम्मत जुटाकर किसी तरह परिवार के सदस्यों ने दरवाजा बंद कर दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई । इस सूचना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम इक्ठा हो गया। वन विभाग की टीम ने बाघ को रैस्क्यू किया और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नैनीताल के चिड़ियाघर में रख दिया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.