विधायक शुक्ला के प्रयासों से छठ पूजा पर अवकाश घोषित
रूद्रपुर। किच्छा विधायक राजेश शुक्ला के प्रयासों से प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया है। विधायक शुक्ला ने अवकाश की घोषणा पर सीएम रावत का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि पूर्व में विधायक राजेश शुक्ला ने उधम सिंह नगर समेत पूरे प्रदेश में पूर्वांचल समाज के लोगों की जनभावनाओं को देखते हुए सरकार से छठ पूजा पर सरकार से अवकाश घोषित कराया था। पिछले दिनों कुछ सरकारी छुट्टियों की कटौती होने पर छठ पूजा के अवकाश को भी सरकार ने रद्द कर दिया था। जिस पर विधायक राजेश शुक्ला ने इस पर ऐतराज भी जताया। आज विधायक राजेश शुक्ला ने इस मामले को लेकर पुनः मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से देहरादून में मुलाकात की। उन्होंने सीएम रावत को बताया कि उधम सिंह नगर जनपद के साथ ही पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में पूर्वांचल समाज के लोग निवास करते हैं। हर वर्ष छठ पूजा का पर्व पूर्वांचल की तरह उत्तराखण्ड में भी धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने पूर्वांचल समाज के लोगों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए सीएम से छठ पूजा पर अवकाश घोषित करने की मांग की। जिस पर सीएम त्रिवेन्द्र रात ने सूर्य की उपासना के महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य में शनिवार (2 नवम्बर) को अवकाश घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री द्वारा अवकाश घोषित किये जाने पर विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री का पूर्वांचल समाज की ओर से आभार व्यक्त किया।