पंजाबी मार्केट की आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर गरजी जेसीबी

एक लाख जुर्माने के निर्देश देते ही खुला बंद दुकान का ताला,डीएम के कड़े रूख से घबराये व्यापारी

0

रुद्रपुर,12 जुलाई। उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा मुख्य बाजार से हटाये जा रहे अतिक्रमण के दौरान आज दो दिन बाद पुनः मुख्य बाजार एवं पंजाबी मार्केट में व्यापारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण पर जेसीबी गरजीं और तमाम दुकानों के फर्शों एवं निर्मित कराये गये छज्जों को नेस्तनाबूत कर दिया गया। इस दौरान निगम के अधिकारियों के साथ ही तहसील व पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। इससे पूर्व तहसीलदार डा- अमृता शर्मा, नगर निगम के अधिशासी अभियंता दिनेश शर्मा की अगुवाई में नगर निगम की टीम भारी सुरक्षा बल के साथ मुख्य बाजार पहुंची जहां से मनिहारी गली के समक्ष से मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया। टीम के बाजार में आते ही व्यापारियों में खलबली मच गयी और वह अपना किया गया अतिक्रमण स्वयं हटाने में जुट गये। बाजार में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोतवाल कैलाश भट्ट को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अभियान टीम ने मुख्य बाजार में नेशनल जनरल स्टोर, महारानी मैचिंग आदि दुकानों के आगे अतिक्रमण कर बनाये गये फर्शों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया जिसके पश्चात टीम पंजाबी मार्केट की ओर चली गयी जहां बहूरानी साड़ीज, अरोड़ा हैंडलूम, अप्सरा साड़ीज समेत कई दुकानों के आगे से फर्श एवं दुकानों में बनाये गये पक्के छज्जों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। पंजाबी मार्केट में अभियान टीम के प्रवेश करते ही व्यापारियों में हड़कम्प मच गया और वे आनन फानन में न सिर्फ अपना सामान समेटने लगे बल्कि किये गये अतिक्रमण को भी ध्वस्त करने में जुट गये। अधिशासी अभियंता दिनेश शर्मा व तहसील दार डा- अमृता शर्मा ने व्यापारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और अब अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों को मोहलत भी नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशों का अक्षरतः पालन किया जा रहा है। अभियान के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
एक लाख जुर्माने के निर्देश देते ही खुला बंद दुकान का ताला
रुद्रपुर।पंजाबी मार्केट में जब नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान मार्केट में स्थित स्थित प्रतिष्ठान पूजा कलेक्शन का स्वामी दुकान में ताले लगाकर किनारे खड़ा हो गया। जब अभियान टीम दुकान पर पहुंची तो दुकान बंद देख मौजूद तहसीलदार डा- अमृता शर्मा ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दुकान का विद्युत कनेक्शन तत्काल काट दिया जाये साथ ही दुकान स्वामी पर 1 लाख का जुर्माना लगा दिया जाये। तहसीलदार के समीप ही खड़े दुकान स्वामी ने जब यह सुना तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। आनन फानन में वह तहसील के साथ आ खड़ा हुआ और माफी मांगते हुए अपनी दुकान के ताले खोल दिये जिसके पश्चात अभियान टीम द्वारा दुकान में किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया।
डीएम के कड़े रूख से घबराये व्यापारी
रूद्रपुर। गत दिवस कलेक्ट्रेट परिसर में नगर के विभिन्न व्यापारी अतिक्रमण हटाने को लेकर और समय मांगने एवं स्वयं के खर्च पर फुटपाथ निर्माण कराने के संबंध में बात करने पहुंचे जहां जिलाधिकारी के कड़े रूख को देखकर व्यापारियों में घबराहट और तेज हो गयी है। जिलाधिकारी ने व्यापारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि अतिक्रमण ध्वस्त करने के लिए व्यापारियों को अब और समय नहीं दिया जा सकता। पूर्व में व्यापारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए काफी समय दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर मुख्य बाजार में पूर्णता अतिक्रमण हटाया जायेगा। जिलाधिकारी से वार्ता कर लौटे व्यापारियों के चेहरों पर काफी घबराहट दिखायी दे रही थी। आज जब बाजार में अतिक्रमण हटाने को टीम पहुंची तो व्यापारियों ने बिना क्षण गंवाये स्वयं किया गया अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।
दुर्गा मंदिर गली में रास्ता किया बाधित
रूद्रपुर। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुख्य बाजार में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से घबराकर व्यापारियों ने स्वयं द्वारा किये गये अतिक्रमण ध्वस्त करने का क्रम जारी है। दुर्गा मंदिर गली में व्यापारियों ने मार्ग में जगह जगह अवरोध लगाकर रास्ता बंद कर दिया है और व्यापारी अतिक्रमण को स्वयं हटाने में जुटे हुए हैं। ऐसा ही नजारा मुख्य बाजार की कई अन्य गलियों में भी दिखायी दे रहा है जहां व्यापारियों द्वारा खुद ही अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
गावा चौक से भी हटा अतिक्रमण
रूद्रपुर। मुख्य नगर आयुक्त जयभारत सिंह की अगुवाई में निगम की टीम ने आज प्रातः गावा चौराहे पर स्थित नाले के ऊपर अतिक्रमण कर लगाये गये खोखे व दुकानों को भी हटाया। एमएनए ने बताया कि गावा चौक पर नाले की सफाई न होने के कारण जलभराव होता है। कुछ लोगों ने नाले के ऊपर अवैध रूप से खोखे व दुकानें लगाई थी, जिसे आज हटावा दिया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही नाले की भी सफाई करायी जायेगी ताकि जलभराव नहीं हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.