अस्पताल की टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। मोहल्ला महेशपुरा काशीपुर निवासी श्री साईंनाथ इंटरप्राइजेज के स्वामी रविकुमार पुत्र स्व. मुन्नालाल ने जिलाधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में सफाई, धुलाई एवं भोजन की टेंडर प्रक्रिया में धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए जांच कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। रवि का आरोप है कि वह फर्म के माध्यम से मानव श्रम आपूर्ति करता है और पंजीकृत ठेकेदार है। उसका कहनहा है कि गत 9अक्टूबर को चिकित्सालय द्वारा चिकित्सालय में रोगियों को भोजन, सफाई एवं गंदे कपड़ों की धुलाई आदि कार्यों के लिए अर्हताएं मांगी गयी थीं तथा निविदा जमा करने की तिथि 14अक्टूबर निर्धारित थी लेकिन निविदा में दरें कम होने के कारण किसी भी ठेकेदार ने निविदा क्रय नहीं की तथा बढ़ी दर के साथ निविदा जारी करने का आग्रह किया। रवि का कहना है कि उसके पश्चात 21अक्टूबर को टेंडर प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी जिसके तहत निविदा क्रय करने की तिथि 26अक्टूबर तथा जमा करने की तिथि 6 नवम्बर नियत की गयी। 26अक्टूबर को वह चिकित्सालय कार्यालय में पहुंचा जहां उसे कहा गया कि पहले तीन वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र दिखाओ, तब निविदा विक्रय की जायेगी। रवि का कहना है कि उसने बताया कि शासनादेश में दो वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र मांगे जाने का प्रावधान है। इससे पूर्व जारी निविदाओं में भी ऐसी शर्त नहीं थी। जब उसने कहा कि अभी मैं अनुभव प्रमाण पत्र नहीं लाया हूं, निविदा विक्रय कर दें, जमा करते समय अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न कर दूंगा लेकिन कार्यालय कर्मी ने मनमानी करते हुए उसे निविदा विक्रय नहीं की जबकि नियमानुसार किसी भी निविदा को बेचने का समय 1 से 10 दिन के मध्य होता है लेकिन विभाग द्वारा मनमानी करते हुए मात्र 5 दिन निविदा विक्रय और 11 दिन निविदा जमा करने का निर्धारित किया गया जिससे यह संदेह होता है कि निविदा अधिकारी द्वारा विशेष ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए मनमाने ढंग से टेंडर प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा कर उसे निविदा लेने से वंचित कर दिया गया है। ऐसी परिस्थिति में टेंडर प्रक्रिया निरस्त करना जनहित में होगा। शिकायती पत्र में रवि ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.