मौसम ने ली करवट,बारिश की संभावना

0

देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराऽंड में मौसम ने करवट ली है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक हल्के बादल छाये रहने से तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। आने वाले दो दिनों में उच्च हिमालयी क्षेत्र में कहीं-कहीं बारिश के भी आसार बन रहे हैं। मसूरी में रात को पाला पड़ा तो बुधवार की सुबह सड़कें ऐसी नजर आईं कि जैसे रात भर बारिश होती रहीं। वहीं, गढ़वाल के साथ ही कुमाऊं के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बादलों का डेरा बना हुआ है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा में कहीं, धुंध तो कहीं घना कोहरा रहा। इससे सर्दी भी बढ़ने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक करीब एक महीने से बारिश नहीं होने से धूल के कण जमीन से अधिक ऊंचाई तक फैले हैं, जिससे घने बादल छाये रहने की संभावना जताई जा रही है। बादल बेहद हल्के हैं। धूल के कारण धूप हल्की पड़ रही है। दिन के समय हल्के बादल छाये रहने से अब अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज की जा रही है। मंगलवार को इसी सीजन में पहली बार दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26-9 व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 16-7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। उधर, हिल स्टेशन मसूरी में भी न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है। मंगलवार को मसूरी का अधिकतम तापमान 20-2 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 9-5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। उधर, चंपावत, पिथौरागढ़, टिहरी व पौड़ी जिले में कहीं-कहीं बादल छाने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में उत्तराऽंड में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है। साथ ही उच्च हिमालय क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार भी बन रहे है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.