रुद्रपुर/नानकमत्ता,(उद संवाददाता)। पिता पुत्र के चार अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपी फरार हैं। पुलिस ने पकड़े गये अपहरणकर्ताओं से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है और घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली। पुलिस की इस सफलता पर एसएसपी ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार गत 22 अक्टूबर को कैथुलिया निवासी बीडीसी मेंम्बर के पति महेश सिंह और उसके 7वर्षीय पुत्र प्रभात सिंह का बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर अपहरण कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने देवकली निवासी कुलदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह, पहसैनी निवासी गुरमेज सिंह पुत्र दर्शन सिंह, लाखन रस्तोगी पुत्र हरप्रकाश रस्तोगी, पहसैनी निवासी छबेग सिंह पुत्र गुरदीप सिंह उर्फ दीपा और टुकड़ी निवासी कुलविंदर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गत दिवस सिसईखेड़ा से साधूनगर जाने वाली छोटी पुलिया के पास कार संख्या यूके-06एटी 5910 को बरामद कर वाहन में बैठे कुलदीप सिंह और लाखन रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया। कुलदीप के कब्जे से 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस तथा मोबाइल बरामद किये गये। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नानकमत्ता के हिस्ट्रीशीटर गुरदीप सिंह उर्फ दीपा की योजना पर उसके पुत्र छबेग सिंह व दर्शन सिंह के पुत्र गुरमेज सिंह और कुलविंदर सिंह ने मटिहा के बीडीसी मेम्बर पति महेश सिंह और उसके पुत्र का बंदूक की नोंक पर अपहरण कर कुलदीप की रिश्तेदार ग्राम मटिहा निवासी जसविंदर कौर के घर में बंधक बनाकर रखा था। बीडीसी पति का अपहरण ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान खरीद फरोख्त हेतु मोटीरकम वसूलने के लिए किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेई पर जसविंदर कौर के घर से महेश सिंह और उसके पुत्र प्रभात सिंह को बरामद कर लिया वहीं एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पहसैनी निवासी गुरमेज सिंह पुत्र दर्शन सिंह और छबेग सिंह पुत्र गुरदीप सिंह उर्फ दीपा को भी गिरफ्तार कर लिया है। तथा अन्य फरार नामजद अभियुक्तों की तलाश जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदरजीत सिंह ने पुलिस टीम को 2500 रूपए इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, एसआई भगवान गिरी गोस्वामी, रमेश चंद बेलवाल, अवनीश ककुमार, कां- रोहित कुमार, रोहित गोस्वामी, मनोज बोरा, रविन्द्र बर्मन, बोविंदर कुमार, प्रकाश आर्य शामिल थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.