डेंगू से नगर निगम कर्मी की मौत

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। जिला मुख्यालय में डेंगू रोग से पीड़ित कई लोगों की मौत हो चुकी है और यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गत सायं मोहल्ला खेड़ा में नगर निगम में कार्यरत पर्यावरण मित्र की डेंगू रोग के चलते उपचार के दौरान मौत हो गयी। उसकी मौत से परिजनोें में कोहराम मच गया। वहीं शासन प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की निष्क्रिय कार्यप्रणाली की पोल एक बार फिर खुलकर सामने आ गयी। गौरतलब है कि पिछले करीब दो माह से क्षेत्र में डेंगू रोग निरन्तर अपने पांव पसारता जा रहा है। जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन बुखार से पीड़ित सैकड़ों रोगी उपचार के लिए आ रहे हैं जिनकी खून की जांच के पश्चात भारी संख्या में डेंगू रोग की पुष्टि भी हो चुकी है। बावजूद इसके जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम जिला मुख्यालय में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए कोई ठोस कार्य नहीं कर रहे। मोहल्ला खेड़ा निवासी राकेश पिछले कुछ दिनों से डेंगू रोग से पीड़ित था और उसने जिला चिकित्सालय सहित कई चिकित्सालयों में अपना उपचार कराया।विशेष आराम न आने पर परिजन उसे गत दिनों उपचार के लिए पीलीभीत ले गये। विगत दिवस उसकी हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों द्वारा अन्यत्र ले जाने की सलाह दी गयी जिस पर परिजन राकेश को गंभीर हालत में घर वापस लाये। गत सायं राकेश ने दम तोड़ दिया। मृतक राकेश अपने पीछे पत्नी सोमवती, दो विवाहित पुत्रियां बबली व रोशनी, पुत्र विनोद, पुत्रवधू वर्षा सहित अविवाहित पुत्र पोथ्ीराम, तीन पुत्रियां खुशबू, काजल व चांदनी को रोता बिलखता छोड़ गये। राकेश के निधन की सूचना पर निगम कार्यालय परिसर में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। बताया जाता हैकि मृतक राकेश पूर्व में निगम में बतौर संविदा सफाईकर्मी के रूप में कार्य कर रहा था। कुछ माह पूर्व ही उसे स्थायी नियुक्ति मिली थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.