जिले में सबसे अधिक मतों से जीती रेनू गंगवार

खानपुर पूर्व से अमिता, कुरैया सीट से कुलदीप कौर ,लालपुर से हरविंदर सहित 19 जिला पंचायत सदस्य के परिणाम घोषित

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना कल प्रातः प्रारम्भ हो गयी थी और देर रात तक चुनाव परिणाम की घोषणा की गयी। जनपद उधमसिंहनगर में जिला पंचायत सदस्य के 19 घोषित विजेता प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी जिसमें से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार की पुत्रवधू और सुरेश गंगवार की धर्मपत्नी रेनू गंगवार पूरे जिले में सर्वाधिक मतों से जीत हासिल करने वाली प्रत्याशी बनी। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को लगभग 10हजार वोटों से शिकस्त दी। वहीं खानपुर पूर्व की सीट से भाजपा नेता राजेश बजाज की पत्नी ममता रानी बजाज को भी शिकस्त का सामना करना पड़ा तथा बहुचर्चित कुरैया सीट से कुलदीप कौर और लालपुर सीट से हरविंदर कौर ने जीत हासिल की। देर रात जिला पंचांयत सदस्यों के नामों की घोषणा होने के बाद उनके समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गयी और ढोल नगाड़ों के साथ जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थक नाचते गाते नजर आये और उन्होंने मिष्ठान वितरित किया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बरा क्षेत्र से रेनू गंगवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जसविंदर कौर को 9589 मतों से पराजित किया और जिले में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाली प्रत्याशी बनीं। वहीं खानपुर पूर्व से अमिता विश्वास ने भाजपा नेता राजेश बजाज की पत्नी ममता रानी बजाज को 4702 वोटों से शिकस्त दी। कुरैया सीट से कुलदीप कौर ने फारिया बी को 3028, खटोला सीट से विनाथ विश्वास ने किशोर कुमार को 4387, खेमपुर से सुमन सिंह ने महेंद्र सिंह को 4309, प्रतापपुर से दीपा देवी ने संगीता देवी को 561, पतरामपुर से मीना रानी ने अंजू देवी को 3151, राजपुर से सतीश कुमार ने शिव कला को 1568, नकहा से दुर्गेश कुमार ने बबली को 518, सरवरखेड़ा से अफरोज जहां ने रंजीत कौर को 1234, लालपुर से हरविंदर कौर ने जसवीर कौर को 659, गोविंदनगर से अनीमा ने कृष्णा राय को 1358, बरी राई से कमला देवी ने मीना मंडल को 1716, बैंतवाला से जंतुल फिरदौस ने मनीषा को 1235, गदरपुरा से परमजीत कौर ने प्रदीप कौर को 1015, गुरूग्राम से उत्तम आचार्य ने निमाई चंद को 754, नारायणपुर से सद्दाम ने निर्मल शाह को 391, नकुलिया से उदय सिंह ने भास्कर को 783 और दोहरा से वीर सिंह ने ओमप्रकाश सिंह को 88 मतों से पराजित किया। जिला पंचायत सदस्यों के नामों की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गयी और देर रात तक जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थक ढोल नगाड़ों पर झूमते गाते नजर आये। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.