डेंगू के खिलाफ रंग ला रही गावा की मुहिम

अपने खर्च पर कराई जा रही फागिंग, अभियान से जुड़ने लगे लोग

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। शहर को डेंगू मुक्त करने के लिए कांग्रेस नेता एवं युवा समाजसेवी सुशील गावा द्वारा चलाई जा रही मुहिम रंग लाने लगी है। उनके अभियान में बड़ी संख्या में लोग जुड़ने लगे हैं। गावा की अगुवाई में आज युवाओं ने मुख्य बाजार,सुभाष कालोनी और रविन्द्रनगर क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप रोकने के लिए फागिंग कराई और लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया। बता दें शहर में पिछले कुछ दिनों से डेंगू ने पैर पसार लिये हैं। डेंगू के डंक से कई लोगों की मौत हो चुकी है और तमाम लोग डेंगू के प्रकोप के चलते जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। नगर निगम प्रशासन द्वारा डेंगू को रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। यही नहीं समाजसेवा का ढोल पीटने वाली सामाजिक संस्थायें भी डेंगू से शहरवासियों को बचाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। डेंगू को रोकने के लिए प्रशासन का अभियान कागजों में ही नजर आ रहा है। जिसके चलते अब शहर के युवाओं ने डेंगू की रोकथाम खुद करने का बीड़ा उठाया हैं। कांग्रेस नेता सुशील गावा की अगुवाई में तमाम युवा इस अभियान से जुड़ गये हैं। युवाओं की टीम शहर के विभिन्न वार्डों में खुद के खर्च पर फागिंग कर रही है। इस अभियान के तहत रोजाना घंटों तक युवाओं की टीम श्रमदान करके फागिंग कर रही है साथ ही लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। आज युवाओं की टीम ने सुशील गावा की अगुवाई में मुख्य बाजार, सुभाष कालोनी और रविवन्द्रनगर क्षेत्र में कीटनाशक का छिड़काव कर नगर निगम प्रशासन को आईना दिखाने का काम किया। इस दौरान श्री गावा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते शहर के सैकड़ों लोग डेंगू की प्रकोप से जूझ रहे हैं। श्री गावा ने कहा कि बरसात के बाद नगर निगम प्रशासन ने शहर में कीटनाशक का छिड़काव करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी जिसके चलते शहर में डेंगू मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। श्री गावा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण डेंगू महामारी का रूप ले चुका है। नगर निगम प्रशासन अपनी जिम्मेवारी से बच रहा है। जिस कारण अब उन्होंने युवाओं के साथ खुद डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान चलाने का बीड़ा उठाया है। श्री गावा ने कहा कि शहर वासियों को डेंगू से बचाने के लिए उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान रितेश मनोचा, हरीश अरोरा ,मोहित बत्रा,मनीष गोस्वामी, सतीश पुजारा, गुरमीत लोहिया, गुरदीप सिंह, विक्की ढींगरा, राजेश कामरा, राजीव कामरा, राकेश गाबा आदि सहित तमाम लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.