प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुला, कहीं खुशी कहीं गम
देहरादून/रूद्रपुर/हल्द्वानी(उद ब्यूरो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किस्मत आजमा रहे 33882 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलना शुरू हो गया है। मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। दोपहर तक ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पदों के नतीजे आने शुरू हो गये। पंचायत चुनाव के तहत 12 जिलों के 89 विकासखंडों की 7485 ग्राम पंचायतों में तीन चरणों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए 5, 11 व 16 अक्टूबर को मतदान हुआ था। आज प्रातः आठ बजे से 89 ब्लाक मुख्यालयों में मतगणना शुरू हो गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के अनुसार ब्लाक मुख्यालयों में गणना कार्य के लिए आठ से लेकर 20 तक टेबलें लगाई गई हैं। मतगणना के लिए रिजर्व में भी बड़ी संख्या में कार्मिक रखे गए हैं। मतगणना स्थलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रूद्रपुर-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आज प्रातः विभिन्न स्थानों पर मतगणना प्रारम्भ हुई। दोपहर तक परिणाम आने शुरू हो गये। जैसे ही चुनाव परिणाम घोषित किये गये तो जीते हुएदावेदारों और उनके समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गयी और उनकी दीवाली इस चुनावी जीत के साथ ही प्रारम्भ हो गयी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हुई मतगणना में ग्राम प्रधान पद पर शान्तिपुरी 2 से कला कोरंगा, 64 जवाहरनगर से दीपा कांडपाल ने 171, गडरियाबाग से सीता ने 200, शान्तिपुरी 4 से पूर्व प्रधान के पुत्र राहुल तिवारी ने 70, शान्तिपुरी 1 से विमला जोशी ने 80, तुर्कागौरी से आशा देवी ने 50, खुरपिया फार्म से लक्ष्मी देवी ने 5, नारायणपुर गोठा से दीपक मिश्रा ने 113, रामेश्वरपुर से अशोक कुमार ने 94, कनकपुर से जसवंत सिंह ने 101, शिमला पिस्तौर से जेबा नाज ने 25, गंगापुर लाहौरी से संतोष कुमार ने 111, छतरपुर से हरीश भट्ट ने 478, प्रतापपुर से चांद प्रताप ने 333 वोटों ससे जीत दर्ज की। उनकी जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गयी और ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया। वहीं बीडीसी के लिए शान्तिपुरी 1 से लता पटवाल, शान्तिपुरी 2 से रीता ने 239, जवाहरनगर से पंकज कोरंगा, तुर्कागौरी से महेश यादव ने 410, खमियां नं- 4 से नीरज टाकुली ने 178 और रामेश्वरपुर से राजू ने 33 मतों से जीत हासिल की। जैसे ही क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों के जीत की घोषणा की गयी उनके समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गयी और ढोल नगाड़ों पर उनका स्वागत किया गया। मतगणना केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस सुरक्षा के चलते किसी भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं ंमिला। समाचार लिखे जाने तक मतगणना जारी थी और पुलिस के आलाधिकारी मतगणना केंद्रों पर नजर बनाये हुए थे। हल्द्वानी-रामपुर रोड स्थित एनएन इंटर कालेज के प्रांगण में आज प्रातः 8 बजे से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान की काउटिंग शुरू हुई। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष व अन्य अधिकारियों की देखरेख में काउंटिंग प्रारंभ हुई। इस अवसर पर भारी पुलिस फोर्स, पीएसी तैनात रही। काउंटिंग के चलते रामपुर रोड में जाम जैसी स्थिति बनी रही। फूलमाला लिए हुए जगह-जगह काउंटर लगे हुए थे। जीते हुए प्रत्याशियों में जीत के बाद भारी उत्साह देखा गया। एलआईयू की टीम में भी मतगणना स्थल पर तैनात है। काउंटिंग के बाद कई ग्राम प्रधान और बीडीसी मेंबर के परिणाम घोषित किए गए हैं। जिनमें तनुजा पांडे ग्राम प्रधान लछमपुर गौलापार, बीडीसी मेंबर अमित बेलवाल गौलापार, चित्र बिष्ट कुंवरपुर ग्राम प्रधान आदि जीते प्रत्याशियों का उपस्थित मौजूद ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के तौर पर वाहनों को डायवर्ट कर बाया पर्वतीय उत्थान मंच भेजा जा रहा है। एचएन इंटर कालेज के बाहर मेला जैसा लगा हुआ है।
मतगणना को लेकर दो पक्षों में नोकझोंक
लालपुर,(उद संवाददाता)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज प्रातः 8बजे से विभिन्न मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती प्रारम्भ हो गयी जिसको लेकर प्रातः से ही मतगणना केंद्रों पर गहमागहमी का माहौल था।सभी मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशी और उनके समर्थक उत्सुकता से मत परिणामों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। रामेश्वरपुर महाराजपुर में भी मतगणना का कार्य चल रहा था। इसी दौरान किसी वोट को लेकर एक पक्ष ने ऐतराज जताया तो दूसरा पक्ष उसके सामने आ गया जिसको लेकर दोनों पक्षों में काफी नोकझोंक हो गयी और दोनों पक्षों के समर्थक आमने सामने आ गये। मामला बढ़ता देख मौजूदा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों सहित आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया। फिलहाल मतगणना जारी थी।