उद्यमी बनने के लिए आगे आयें युवाः सीएम

भारतीय प्रबंधन संस्थान में सीएम ने किया स्टार्ट अप इवेंट का शुभारम्भ

0

काशीपुर (उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) परिसर में स्टार्टअप इवेंट का विधिवत रूप से दीप प्रज्ज वलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि यह मंच देश व राज्य के युवाओं को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करेगा। देश की अर्थव्यवस्था में सबसे महत्वपूर्ण योगदान उद्योग जगत का होता है। ऐसे में युवा पीढ़ी उद्योगों के प्रति आकर्षित होगी और उद्योगों के माध्यम से राज्य की दशा और दिशा बदलेगी। सीएम रावत ने राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी युवाओं को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था को गति दे रहे हैं और राज्य सरकार का प्रयास है कि इकोनॉमी को बेहतर किया जाये और रोजगार के अवसर युवाओं को प्राप्त हों। आईआईएम में इस आयोजन को फ्उत्तिष्ठाय् का नाम दिया गया है। इस बार के उत्तिष्ठ कार्यक्रम की खासियत रही कि नये उद्यमियों को मंच प्रदान किया गया। कृषि मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारतीय स्टेट बैंक,पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स और कैरियर के सहयोग से स्टार्टअप उत्तराखंड और उद्योग के अन्य प्रमुख खिलाड़ी, आईआईएम काशीपुर और फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट, अपने प्रयासों में स्टार्टअप की मदद करने के लिए आईआईएम काशीपुर में होस्ट किया गया इनक्यूबेशन सेंटर, इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जहां 100 से अधिक स्टार्टअप मालिक एकत्र हुए। समारोह में स्टार्टअप्स 10,000 से अधिक लोगों की आम जनता को अपने अभिनव उत्पादों को दिखाने के लिए एकत्रित हुए। इस दौरान किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, डीआईजी कुमायूं रेंज जगतराम जोशी, आयुक्त राजीव रौतेला, डीन प्रो. केएम बैरूल इसलाम, प्रो. सफल बत्रा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र मानस, राम मेहरोत्रा, खिलेंद्र चैधरी, ईश्वर चन्द्र गुप्ता आदि मौजूद थे।

सीएम की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर रही फोर्स तैनात
काशीपुर,(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नगर आगमन को लेकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गयी। मुख्यमंत्री ने आज काशीपुर में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करना है जिसकी तय सीमा पर सीएम रावत का हेलीकॉप्टर किसान इंटर कालेज कुण्डेश्वरी में बनाये गये अस्थायी हेलीपैड पर उतरा जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद सीएम रावत कार्यक्रम स्थल पर रवाना हो गये। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए तीन सीओ, 6 एसएचओ, 20 उपनिरीक्षक, 85 कांस्टेबल, 2 पलाटून पीएसी, 10 यातायात पुलिसकर्मी, 15 महिला कांस्टेबल, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एलआईयू तथा इंटेलीजेंस के अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.