डीजीपी रतूड़ी से मिला पत्रकारों का शिष्टमंडल
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नगर अध्यक्ष ललित शर्मा से मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पत्रकारों के शिष्टमंडल ने डीजीपी अनिल रतूड़ी से देहरादून में मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ललित ने बताया कि गत 6अक्टूबर को 3 लोगो द्वारा उनके साथ हुई मारपीट व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी की तहरीर थाने में दी गई जिसे थाने के मुंशी द्वारा प्राप्त कर मोहर लगा कर दी गयी थी। कोतवाल द्वारा आज तक पत्रकारों की प्राथमिकी भी दर्ज नही करने पर यूनियन द्वारा कोतवाल कैलाश भट्टð को हटाने की मांग की गई। ललित ने बताया कि कोतवाल द्वारा उन पर समझौता करने केे लिए अनावश्यक दबाब बनाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक ने पूर्व में ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज करने के स्पष्ट आदेश दिये थे। लेकिन कोतवाल इस आदेश को नहीं मान ररहे। ज्ञापन देने वालो में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी, जिलाध्यक्ष देहरादून अमित सहगल, उपाध्यक्ष तरुण बाबा, विक्रम श्रीवास्तव, महामंत्री शंकर कुशवाह, प्रदेश सचिव बॉबी शर्मा, विकासनगर अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, गोपाल सिंघल, राजेश वर्मा, सुरेश डंडरियाल कोशाध्यक्ष, देवेंद्र राय, साहिल खान, ईशान दुगलानी, एवं अन्य लोग मौजूद थे।