प्यार और मनोरंजन से परिपूर्ण है फिल्म ‘लव कथा’रू बोहरा
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। लो एजर्स प्रोडक्शन द्वारा तैयार की जा रही उत्तराखंड की पहली हिंदी वेब सीरीज ‘लव कथा’ प्यार व मनोरंजन से परिपूर्ण है। जिसे देखकर हर व्यक्ति स्वयं को फिल्म से जुड़ा महसूस करेगा। यह बात लव कथा फिल्म के अभिनेता जितेंद्र बोहरा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि वह मूल रूप से पिथौरागढ़ के निवासी है तथा पिछले करीब दस वर्षों से अभिनय क्षेत्र से जुड़े हुए है। उन्होंने बताया कि गुरू रोशन तनेजा जो एफटीआई के अध्यक्ष है से अभिनय की शिक्षा प्राप्त की। जिसके पश्चात वह पचास सेअधिक क्षेत्रीय फिल्मों,म्यूजिक वीडियो, टीवी सीरियल, पांच बड़ी फिल्में सहित कई वीडियो गानों में अभिनय कर चुके है। उन्होंने बताया कि धारावाहिक अशोक सम्राट में राधागुप्त पात्र के अभिनय से उन्हें देश में काफी ख्याति अर्जित हुई। श्री बोहरा ने बताया कि वर्तमान में वह विघ्नहर्ता श्री गेणश धारावाहिक में इंद्रशत्रु का पात्र निभा रहे हैं। श्री बोहरा ने बताया कि उत्तराखंड राज्य का प्राकृतिक सौंदर्य देश विदेश के फिल्म निर्माताओं को अपनी ओर स्वतः आकर्षित करता है। यदि यहां फिल्म शूटिंग के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराये जाये तो उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग का हब बन सकता है। फिल्म के डायरेक्टर अमित दीक्षित ने बताया कि वह स्वयं करीब दस वर्षों से फिल्मी दुनिया से जुड़े है। लव कथा की शूटिंग करीब 80प्रतिशत पूरी हो चुकी है। अब अपेक्स इंसटीट्यूट सहित हल्द्वानी में कुछ सीन फिल्मायें जाने है। गत 22 अगस्त से प्रारंभ हुई शूटिंग का कार्य दिसंबर तक समाप्त हो जायेगा। जिसके पश्चात यूट्यूब पर फिल्म को रिलीज किया जायेगा। उन्होने बताया कि फिल्म में रूद्रपुर, हल्द्वानी, दिल्ली व मुंबई के कलाकार भाग ले रहे हैं। तथा फिल्म की नायिक दिल्ली निवासी मानस्वनी पंत हैं। फिल्म का बजट करीब नौ लाख रूपये रखा गया है।