सिलेण्डर फटने से घर में भड़की आग, चार झुलसे

0

हल्द्वानी(उद संवाददाता)।रविवार का दिन एक बटाईदार किसान के लिए काला दिन साबित हुआ। सुबह खाना बनाते वक्त घर में रखे सिलेंडर में आग लगने से सिलेंडर फट गया और पूरा घर जलकर राख हो गया। यही नहीं आग बुझाने के दौरान 4 लोग झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटी की शादी की तैयारियां कर रहा बटाईदार किसान का सब कुछ इस आग में जलकर राख हो गया। मोटहल्दू के सूफी भगवानपुर गांव में खेमकरण और ओमदर्शन का परिवार बटाई में किसानी करता है। आज सुबह जब खेमकरण के घर में खाना बन रहा था इसी दौरान अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि अचानक सिलेंडर फट गया। जिससे पल भर में ही खेमकरण का घर, सामान, अनाज, रुपया सब कुछ जलकर राख हो गया। खेमकरण की बेटी की शादी होने वाली थी। आग से दहेज का सामान भी राख हो गया। खेमकरण के झोपड़ी में आग लगती देख पास में रहने वाले लोग इकट्टा होकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। बेटी की शादी के दहेज का सामान जलता देख लोगों ने उसे भी बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी विकराल थी न सिर्फ सारा सामान राख कर दिया बल्कि इस आग बुझाने के प्रयास में चार लोग विपिन कबडवाल, चंपा कबड़वाल, कल्लू और मीनाक्षी गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया है। खेमकरण की झुग्गी झोपड़ी में आग लगने के बाद राख हुआ सारा सामान और बेटी के दहेज के लिए रखा सामान को अपनी आंखों के सामने जलता देख स्थानीय लोगों ने एक पिता के दर्द को समझा और पीड़ित परिवार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग पीड़ित परिवार की मदद को चंदा जुटा रहे हैं। समाजसेवी दिनेश चंद्र जोशी ने इस पहल की शुरुआत की है। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने प्रभावित परिवार का हाल जाना और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.