मण्डलायुक्त ने लिया मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। मण्डल आयुक्त राजीव रौतेला द्वारा आज रूद्रपुर व गदरपुर मे प्रथम चरण मे हो रहे मतदान की व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। मण्डलायुक्त द्वारा रूद्रपुर ब्लाक के अन्तर्गत मतदेय स्थल रा0उ0 प्रा0वि0 छतरपुर, रा0प्रा0वि0 धरमपुर व गदरपुर ब्लाक के अन्तर्गत रा0प्रा0 वि0 जगदीशपुर व रा0प्रा0वि0 चितरंजनपुर का निरीक्षण कर अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा मतदान केन्द्रो के अन्दर मोबाईल फोन वर्जित है इसलिए मतदान केन्द्रो के अन्दर किसी भी व्यक्ति को मोबाईन फोन न ले जाने दे। उन्होने कहा बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओ को प्राथमिकता से वोट डालने दिया जाए। उन्होने कहा द्वितीय व तृतीय चरण के मतदान हेतु मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से सभी पोलिंग बूथो पर सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत व सदस्य जिला पंचायत के बैलेट पेपरो के रंगो की जानकारी चश्पा की जाए। उन्होने कहा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन कराना जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होने कहा शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु सभी सैक्टर व जोनल मजिस्टेªट बूथो मे जाकर व्यवस्थाओ को देख रहे है। उन्होने कहा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होने कहा सांय 05 बजे तक मतदान केन्द्रो मे जो भी व्यक्ति मतदान हेतु पंक्ति मे खडा होगा उससे मतदान कराया जायेगा। मण्डलायुक्त ने कहा जिन मतदान केन्द्रों मे अधिक मतदाता है, वहां अतिरिक्त कार्मिको को भेजा जाए ताकि समय से मतदान सम्पन्न कराया जा सके। मण्डलायुक्त द्वारा मतदान केन्द्रो मे आ रहे मतदाताओ से भी बातचीत की गई। जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा मण्डलायुक्त को मतदान से सम्बन्धित जानकारियां उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारीध्उप जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर आयुक्त संजय खेतवाल, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या राजेन्द्र तिवारी, उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, एपी बाजपेयी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।