पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग कल, तैयारियां पूर्ण

मतदान के दौरान सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम, एसएसपी ने दिये दिशा निर्देश

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु पुलिस प्रशासन की तैयारियां पूर्ण, तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  वरिंदरजीत सिंह द्वारा चुनाव में लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये गये। सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ब्रीफिंग करते हुए एसएसपी ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है, ऊधमसिंहनगर में तीन चरणों मे मतदान है जिसमे प्रथम चरण में विकासखण्ड रुद्रपुर, गदरपुर में 5अक्टूबर को, द्वितीय चरण में विकास खण्ड बाजपुर, काशीपुर, जसपुर, में 11अक्टूबर को एवं तृतीय चरण में विकासखण्ड , सितारगंज, खटीमा, में 16 अक्टूबर को मतदान होना है। प्रथम चरण में 155 मतदान केंद्र है जिसमें  4 जोन एवं 27 सेक्टर हैं, द्वितीय चरण 204 मतदान केंद्र हैं जिसमें 10 जोन एवं 38 सेक्टर है एवं तृतीय चरण में 220 मतदान केंद्र हैं जिसमें 4 जोन एवं 33 सेक्टर हैं। चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने प्रथम चरण हेतु राजपत्रित अधिकारी5, निरीक्षक-7, उपनिरीक्षक- 89 उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी-38, आरक्षी -631,महिला आरक्षी- 164, होमगार्ड -57, पीआरडी-260,पीएसी 3 कम्पनी एवं द्वितीय चरण हेतु 5 राजपत्रित अधिकारी, 12 निरीक्ष, 81 उपनिरीक्षक, 59 मुख्य आरक्षी, 684 आरक्षी,164 महिला आरक्षी,94 होमगार्ड, 365 पीआरडी, 3 कम्पनी पीएसी, एवं तृतीय चरण हेतु  04 राजपत्रित अधिकारी, 54 उप निरीक्षक, 89 मुख्य आरक्षी,750 आरक्षी, 222 महिला आरक्षी,152 होमगार्ड, 368 पीआरडी, 4 कम्पनी  पीएसी डड्ढूटी हेतु नियुक्त है। उन्हें एसएसपी वरिदंर जीत सिह नें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने चुनाव  के संबंध में विस्तृत रूप से निर्देशित किया और मतदान के दौरान सतर्क रहने, व अपने डियूटी स्थान को नही छोडने,और न ही अपने मतदान केन्द्र के आसपास भीड़ को इकट्टòा होने दे,और पोलिंग एजेंटो को मतदान केंद्रों से 100 मीटर के दायरे से बाहर रखें।और ना ही किसी भी प्रत्याशी और मतदाताओं को बूथ के अन्दर फोटो खींचने दे,उच्चधिकारियों से संपर्क बनाए रखने इत्यादि के बारे में विस्तृत निर्देश दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.