झोलाछाप चिकित्सक के ईलाज से युवक की मौत

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में झोलाछाप डाक्टर के ईलाज से पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित व्यक्ति की हालत बिगड़ गई। उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और परिजनो से आवश्यक जानकारी लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्राम मुडिया कला बिलासपुर रामपुर निवासी 38 वर्षीय रामकिशोर पुत्र बालक राम यहां मोहल्ला आजादनगर ट्रांजिट कैंप में किरायेदार के रूप में रहता था और पिछले करीब पांचवर्षों से सिडकुल स्थित फैक्ट्री में सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत था। बताया जाता है कि रामकिशोर पिछले कुछ दिनो से बुखार से पीड़ित था और क्षेत्र के ही एक झोलाछाप डाक्टर से अपना ईलाज करवाया था। आज प्रातः राम किशोर को उल्टी होने लगी। जिससे उसकी हालत तेजी से बिगड़ गई और वह बेसुध हो गया। राम किशोर को इस हालत में देख भवन स्वामी ने उसे उपचार के लिये तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन जिला चिकित्सालय आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.