धरना देकर मनाया कश्मीर एकजुटता दिवस

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। भाकपा (माले) द्वारा आज पूरे भारत में घोषित राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत कश्मीर एकजुटता दिवस के अवसर पर कश्मीर की बंदी के 60 दिन, बंदी कश्मीर को रिहा करो नारे के साथ बुद्ध पार्क हल्द्वानी में एक दिवसीय धरना दिया गया। भाकपा (माले) राज्य सचिव कामरेड राजा बहुगुणा ने कहा कि मोदी सरकार अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त कर कश्मीर के भारत के साथ एकीकरण का जो ढोल पीट रही थी उसकी कलई खुल चुकी है। आज सारी दुनिया में इस बात की चर्चा है कि मोदी सरकार ने लोकतंत्र का गला घोटकर समूचे कश्मीर को एक खुली जेल में तब्दील कर दिया है और कश्मीरी जनता के भारत से अलगाव को खतरनाक बिंदु तक पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीरियत पर ही नहीं बल्कि भारत की विविधता में एकता वाली पहचान पर प्रहार किया है। भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डॉ- कैलाश पाण्डेय ने कहा कि दो माह पूर्ण हो गए हैं पर अपने ही देश के एक राज्य कश्मीर के लोगों के साथ शत्रुओं सा व्यवहार जारी है। अभी भी कश्मीरी जनता के संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों को बहाल करना तो दूर रहा, वहाँ की जनता को बुनियादी आवश्यकता की चीजों के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है। ऐक्टू प्रदेश महामंत्री केके बोरा ने कहा कि मोदी-शाह की सरकार के कश्मीर में शांति व्यवस्था के दावे पूरी तरह खोखले साबित हो चुके हैं इसीलिए कश्मीर को सबके लिए बंद कर दिया गया है जिससे सच्चाई सामने न आ सके। अिखल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने कहा कि कश्मीर पर तानाशाही लादकर मोदी सरकार देश में साम्प्रदायिक विभाजन पैदा कर रही है। धरने के माध्यम से भाकपा(माले) ने कश्मीरी जनता के पक्ष में मांग की कि बंदी कश्मीर को रिहा करो, सामान्घ्य हालात बहाल करो, डिटेन्घ्शन और यातना बंद करो, हजारों बच्चे गिरफ्तार क्यों, जवाब दो, सभी बंदी राजनेताओं को रिहा करो, मोबाइल, इंटरनेट और सभी संचार सेवायें बहाल करो, जनता के लोकतांत्रिक अधिकार बहाल करो, मोदी-शाह, कश्घ्मीर पर झूठ बोलना बंद करो। धरने में मुख्य तौर पर वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह जंगी, अम्बेडकर मिशन एन्ड फाउंडेशन के अध्यक्ष जी आर टम्टा, इस्लाम हुसैन, आनंद सिंह नेगी, ललित मटियाली, किशन बघरी, गोविंद सिंह जीना, देवेन्द्र रौतेला, राजेंद्र शाह, एनडी जोशी, हरीश लोधी, रीता इस्लाम, बिशन दत्त जोशी, बच्ची सिंह, नैन सिंह कोरंगा, एक्स सूबेदार मेजर सुरेश चंद्र मठपाल, प्रकाश फुलोरिया, नारायण सिंह, सुरेन्द्र सिंह खडाई आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.