काशीपुर,(उद संवाददाता)। पंचायत चुनाव के चलते पुलिस लगातार वाहनचेकिंग अभियान चला रही है जिसके चलते पुलिस ने एक वाहन से दर्जनों अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद कीं। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा फरार हो गया। बरामद शराब की कीमत लाखों रूपए है। प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर केतन ढाबा अलीगंज रोड पर टाटा 407 वाहन संख्या डीएल-51टीध् 0466 की घेराबंदी कर उसे रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी में 76 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। जिसमें 168 बोतलें और 2976 पव्वे थे जिनकी कीमत लगभग 4लाख रूपए है। पुलिस हिरासत में आये ग्राम मुकीमपुर थाना राई जिला सोनीपत हरियाणा निवासी संजीत पुत्र जगमिंदर सिंह ने बताया कि यह शराब थाना कला थाना खरखोद सोनीपत हरियाणा निवासी विकास उर्फ विक्की पुत्र रतनपाल की है जिससे उसकी मुलाकात सोनीपत में हुई थी। उसने बागपत में खड़े अपने सीमेंट के ट्रक को रामपुर उत्तर प्रदेश छोड़ने को कहा था। ट्रक को लेकर उसने रामपुर में सीमेंट उतारा। सीमेंट उतारने के बाद विकास ने फोन पर बताया कि काशीपुर से सीमेंट लेकर आना है और यह माल काशीपुर छोड़ना है। लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, एसएसआई विनोद जोशी, एसआई सतीश शर्मा, चेतन रावत, कां- प्रहलाद सिंह शामिल थे।
गाड़ी में बनाया था शराब रखने के लिए चैम्बर
काशीपुर। गत दिवस पुलिस ने टाटा वाहन 407 पकड़ा जिसमें 76पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। खासबात यह है कि इस गाड़ी में एक चैम्बन बनाया हुआ है जहां शराब छिपायी जाती है। गाड़ी में अन्य सामान रखने का स्थान है लेकिन अवैध शराब रखने के लिए गाड़ी में एक खास तरह का चैम्बर बनाया जाता है ताकि वह पुलिस को धोखा दे सकें। लेकिन अब पुलिस भी शराब तस्करों की कारगुजारियों से भली भांति वाकिफ हो चुकी है। पूर्व में भी इसी प्रकार गाड़ी का खास चैम्बर बनाकर शराब की तस्करी की जाती थी जिस पर अब पुलिस की खास निगाह रहती है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post